IND vs NZ: सेमीफाइनल में भारत की भयावह शुरुआत, रोहित, कोहली, राहुल ने बनाया वनडे का सबसे खराब रिकॉर्ड

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 240 रन के लक्ष्य के जवाब में अपने पहले 3 विकेट महज 5 रन के स्कोर पर गंवा दिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2019 04:44 PM2019-07-10T16:44:27+5:302019-07-10T17:10:18+5:30

ICC World Cup 2019: India vs New Zealand: Least runs scored by India top-three in ODI match, rohit, kohli, rahul flops | IND vs NZ: सेमीफाइनल में भारत की भयावह शुरुआत, रोहित, कोहली, राहुल ने बनाया वनडे का सबसे खराब रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने महज 5 रन में गंवाए कोहली, रोहित, राहुल के विकेट

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 रन पर गंवाए पहले 3 विकेटन्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित, कोहली और राहुल ने बनाए एक-एक रन ये वनडे में भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे कम रन का रिकॉर्ड है

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भयावह रही और उसने अपने 3 विकेट महज 5 रन के स्कोर पर गंवा दिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल 1-1 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत के टॉप-3 का सबसे खराब रिकॉर्ड

ये किसी वनडे मैच में भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे कम रनों का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों ने 4 रन ही बनाए थे। 

इस मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा एक ही वनडे पारी में एक अंक के स्कोर पर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए थे। 

वनडे में भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों के सबसे कम स्कोर 

3 v न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 2019
4 v दक्षिण अफ्रीका, हैदराबाद, 2005

भारत की बेहद खराब रही शुरुआत, रोहित, कोहली, राहुल फ्लॉप

240 रन के जवाब में किवी गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ढहा दिया। रोहित को एक रन के निजी स्कोर पर दूसरे ओवर में मैट हेनरी ने टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को पहला झटका दिया। 

तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली (1) को एलबीडब्ल्यू कर दिया और फिर अगले ओवर में मैट हेनरी ने केएल राहुल (1) को टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत का स्कोर 5/3 कर दिया। 

भारत ने इस मैच में 10 ओवर में 4 विकेट पर 24 रन बनाए, ये इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है, पिछला रिकॉर्ड इसी मैच में न्यूजीलैंड ने 27/1 के स्कोर के साथ बनाया था। 

न्यूजीलैंड ने दिया भारत को 240 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने वर्षा प्रभावित इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 239/8 का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 74 जबकि केन विलियम्सन ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

मंगलवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था और बुधवार को रिजर्व डे में अपने स्कोर 46.1 ओवर के आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 23 गेंदों में 28 रन और जोड़े और तीन विकेट गंवाए और 50 ओवर में 239/8 का स्कोर खड़ा कर लिया।

Open in app