CWC 2019: भारत सातवीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में, बांग्लादेश पर जोरदार जीत में बने ये 11 जबर्दस्त रिकॉर्ड्स

India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जानिए टीम इंडिया की जीत में बने कौन से 11 रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 3, 2019 12:32 PM2019-07-03T12:32:31+5:302019-07-03T12:39:56+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Bangladesh, 11 records in India's win over Bangladesh, Rohit Sharma Shines | CWC 2019: भारत सातवीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में, बांग्लादेश पर जोरदार जीत में बने ये 11 जबर्दस्त रिकॉर्ड्स

भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा बने एक वर्ल्ड कप में चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाजभारत ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप में सातवीं बार और लगातार तीसरी बार बनाई सेमीफाइनल में जगहशाकिब अल हसन बने एक वर्ल्ड कप में 500 प्लस रन बनाने और 10 प्लस विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए

भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से मात देते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को एजबेस्टन  में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (104) के दमदार शतक मदद से भारत ने 50 ओवर में 314/9 का स्कोर बनाने के बाद जवाब में बांग्लादेशी टीम को 48 ओवर में 286 के स्कोर पर समेट दिया। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब ने सबसे अधिक 66 रन बनाए जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। टीम इंडिया इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई। 

भारत की बांग्लादेश पर जीत में बने ये 11 रिकॉर्ड

भारत की बांग्लादेश पर जीत में कई नए रिकॉर्ड बने, आइए एक नजर डालें ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स पर।

1.भारत ने सातवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, अब तक वह 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।

2.रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक संस्करण में चार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए थे। भारत के लिए सौरव गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़े थे।

3.रोहित शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया, उन्होंने एक वर्ल्ड कप में तीसरी बार मैन ऑफ मैच अवॉर्ड जीतने के सचिन तेंदुलकर (2003) के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत के लिए एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैन ऑफ मैच जीतने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में चार मैन ऑफ मैच खिताब जीते थे।

4.शाकिब अल हसन एक वर्ल्ड कप में 500 प्लस रन बनाने और 10 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

5.रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 180 रन की ओपनिंग साझेदारी की। ये भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड है। इन दोनों ने रोहित-धवन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 174 रन जोड़े थे।

6.रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 500 प्लस रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन ने दो बार (1996, 2003) में ये कमाल किया था।

7.शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्ड कप में अपना छठा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया, वह सचिन तेंदुलकर के बाद एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए, सचिन ने 2003 में 7 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे।

8.रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पांचवां वर्ल्ड कप शतक जड़ते हुए रिकी पॉन्टिंग और कुमार संगकारा का रिकॉर्ड बराबर किया, अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 6 शतक लगाए हैं।

9.रोहित शर्मा ने इस मैच में 5 छक्के जड़े और वह एमएस धोनी (228) को पीछे छोड़ते अब भारत के लिए सर्वाधिक 230 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही इस पारी के दौरान रोहित ने लगातार तीसरे कैलेंडर इयर (2017, 2018, 2019) में वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

10.रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए, रोहित ने महज 15 वर्ल्ड कप पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन, संगकारा और पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया।

11.इस मैच के साथ ही दिनेश कार्तिक ने अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया। ये भारत द्वारा एक वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप सर्वाधिक (15) खिलाड़ियों को खिलाने का रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड कप से पहले 2011 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के सभी 15 खिलाड़ियों ने कम से एक मैच खेला था।

Open in app