India vs Australia: शोएब अख्तर ने की भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा बाजी

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कौन सी टीम बाजी मारेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 09, 2019 2:38 PM

Open in App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को ओवल में खेले जा रहे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मैच के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। 

शोएब अख्तर ने कहा है कि इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी। अख्तर ने इसकी वजह भारतीय टीम के एक संतुलित गेंदबाजी इकाई होने को बताया है। 

शोएब अख्तर ने बताई टीम इंडिया की ताकत

शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत के पास कहीं बेहतर अवसर है, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूं बल्कि गेंदबाजी का संतुलन भारत के पास है। उनके पास स्पिनर हैं, उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।' 

शोएब अख्तर ने कहा, 'जब स्विंग की बात आती है, जब गेंदबाजी की बात आती है और जब दबाव झलने की बात आती है तो भारत के पास ज्यादा हथियार हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि भारत पर दबाव नहीं होगा, ये ऑस्ट्रेलिया पर होगा। मेरे ख्याल से भारत इस मैच में पसंदीदा टीम के तौर पर उतरेगा क्योंकि उनके पास ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्पिनर हैं और शमी के आने से भारतीय टीम अपराजेय हो जाएगी।'

अख्तर ने साथ ही इस मैच में भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से, भारत के बल्लेबाज, पहले चार बल्लेबाज, जब भी रन बनाते हैं तो इतिहास बताता है कि वे मैच जीतते हैं। रोहित शर्मा जब रन बनाते हैं तो भारत को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिलता है। वहीं साथ ही विराट कोहली और अन्य लोग बड़ा स्कोर बनाते हैं।'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 11 वर्ल्ड कप मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 8 जबकि भारत ने 3 मैच जीते हैं।

टॅग्स :शोएब अख्तरभारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या