CWC 2019: पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर हार सकता है आखिरी दो मैच: बासित अली

Basit Ali: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि भारत पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिए अपने अगले दो मैच जानबूझकर हार सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2019 1:56 PM

Open in App

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए भारत जानबूझकर श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खराब खेलते हुए अपने मैच हार सकता है। 

पाकिस्तान के लिए 1993 से 1996 के बीच 19 टेस्ट और 50 वनडे खेलने वाले बासित ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के खिलाफ जानबूझकर खराब खेला।

बासित ने किया भारत के अगले दो मैच जानबूझकर कर हारने का दावा

एक पाकिस्तानी चैनल के टॉक शो के दौरान अली ने कहा, 'भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे। उनके बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच बाकी हैं। सभी ने देखा कि भारत अफगानिस्तान के खिलाफ कैसे जीता।'

ये पूछे जाने पर कि क्या भारत पाकिस्तान को बाहर करने के लिए अगले दो मैच जानबूझकर हार सकता है? 48 वर्षीय बासिल अली ने कहा कि भारत जानबूझकर अफगानिस्तान के खिलाफ खराब खेला और डेविड वॉर्नर ने भी भारत के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया। अली ने कहा, 'वे ऐसे खेलते हैं कि कोई नहीं जान पाएगा कि क्या हुआ। भारत के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में क्या हुआ? ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ क्या किया? डेविड वॉर्नर ने क्या किया?'

बासित अली ने ये बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मुकाबले से पहले दिया था। इस मैच में बाबर आजम के शतक की मदद से पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकारर रखी हैं।

अली ने साथ ही दावा किया न्यूजीलैंड की टीम 1992 वर्ल्ड कप के लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ जानबूझकर हारी थी, जिससे उसे घर में सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाए। लेकिन पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को दूसरी बार मात देते हुए सेमीफाइनल मुकाबला 4 विकेट से जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और फिर इंग्लैंड को हरा चैंपियन बन गई थी। 

बासित अली ने कहा, '1992 में क्या हुआ था? न्यूजीलैंड की टीम (लीग चरण में) पाकिस्तान से जानबूझकर हार गई थी। अगर आप इमरान भाई से पूछें (तब के पाकिस्तानी कप्तान), वह भी यही कहेंगे। वे (न्यूजीलैंड) पाकिस्तान से इसलिए हारे थे ताकि वह घर पर सेमीफाइनल खेल सकें।' 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारत vs पाकिस्तानबांग्लादेश क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या