CWC 2019: रवींद्र जडेजा का टीम इंडिया की हार पर इमोशनल संदेश, 'आखिरी सांस तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा'

Ravindra Jadeja: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की हार के बाद शेयर किया इमोशनल संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2019 12:30 PM

Open in App

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की 18 रन से शिकस्त ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। लेकिन इस मैच में भारत की हार के बावजूद जिस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है, वो हैं रवींद्र जडेजा। 

92/6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए जडेजा ने 4 चौकों और 4 छक्कों से सजी 59 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली और धोनी के साथ सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़ते हुए भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी। 

न सिर्फ बैटिंग बल्कि इस मैच में जडेजा ने अपनी फील्डिंग से भी सबको प्रभावित किया। 

जडेजा ने फैंस के नाम शेयर किया इमोशनल मैसेज

भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर फैंस के नाम इमोशनल संदेश साझा करते हुए समर्थन के लिए आभार जताया है। 

जडेजा ने लिखा है, 'खेल ने मुझे सिखाया है कि हर बार गिरने के बाद आगे बढ़ते रहो और कभी हार न मानो। मेरी प्रेरणा का स्रोत रहे हर एक फैन को शुक्रिया। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया। मुझे प्रेरित करते रहिए और मैं अपनी आखिरी सांस तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा। आप सभी को प्यार।'

जडेजा ने अपनी दमदार बैटिंग से टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन 48वें ओवर में उनके आउट होने से मैच भारत के हाथ से निकल गया। उनके इस शानदार प्रयास की मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में मौजूद हजारों फैंस ने तालियां बजाते हुए तारीफ की थी। 

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाआईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs न्यूजीलैंडएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या