CWC 2019: सबसे कामयाब बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जलवा, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 33 मैचों के बाद सबसे कामयाब बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में कौन है सबसे आगे, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 11:11 AM

Open in App

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं और कई दमदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। अब तक हुए मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड की टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर मौजूद हैं और सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे बनी हुई हैं। 

इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब तक इस टूर्नामेंट में कई स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है, तो कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया है। 

कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सबसे आगे

कई स्टार बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 33 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। वॉर्नर ने अब तक 7 पारियों में 500 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 496 रन बनाकर एरॉन फिंच दूसरे नंबर पर हैं। टॉप-10 की लिस्ट में भारत के एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 320 रन बनाए हैं। टॉप-10 लिस्ट में 

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-500 रन2.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-496 रन3.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-476 रन4.जो रूट (इंग्लैंड)-432 रन5.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-373 रन6.बाबर आजम (पाकिस्तान)-333 रन7.मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-327 रन8.रोहित शर्मा (भारत)-320 रन9.बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-29110.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-282 रन

सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में कौन है आगे

इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, जिन्होंने अब तक 19 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 16-16 विकेटों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में किसी भारतीय गेंदबाज का नाम नहीं है। इस लिस्ट में बांग्लादेश के तीन गेंदबाज, शाकिब अल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाज

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-19 विकेट2.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-16 विकेट3.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-16 विकेट4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-15 विकेट5.मार्क वुड (इंग्लैंड)-13 विकेट6.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-11 विकेट7.इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)-10 विकेट8.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-10 विकेट9.मोहम्मद सैफुद्दीन (बांग्लादेश)-10 विकेट10.मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-10 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपडेविड वॉर्नरमिशेल स्टार्कएरॉन फिंचकेन विलियम्सनशाकिब अल हसनपैट कमिंसरोहित शर्माजो रूटजोफ्रा आर्चरबाबर आजमबेन स्टोक्सस्टीव स्मिथमुशफिकुर रहीमइमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या