NZ vs ENG: वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार भिड़ेंगे इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, जानिए 9 बार की टक्कर में कौन पड़ा है भारी

New Zealand vs England: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने, जानिए 9 बार की वर्ल्ड कप भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 14, 2019 05:25 AM2019-07-14T05:25:36+5:302019-07-14T05:25:36+5:30

ICC World Cup 2019 Final, New Zealand vs England, Head to Head, stats, Venue, timing, Analysis, Squads | NZ vs ENG: वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार भिड़ेंगे इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, जानिए 9 बार की टक्कर में कौन पड़ा है भारी

अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की टीम अपना चौथा वर्ल्ड कप फाइनल, जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरा फाइनल खेलेगीइंग्लैंड ने अब तक 1979, 1987 और 1992 में खेले फाइनल, न्यूजीलैंड 2015 फाइनल में हाराइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 9 वर्ल्ड कप खेले गए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड 5-4 से आगे है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में रविवार (14 जुलाई) को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सामना होगा। ये दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। 

इंग्लैंड की टीम जहां 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है तो वहीं न्यूजीलैंड लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है। ये वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पहली भिड़ंत है।

न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 18 रन से हराकर जबकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ग्रुप चरण में 9 में से 6 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 9 में से 5 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। 

इंग्लैंड खेल रहा है चौथा वर्ल्ड कप फाइनल, न्यूजीलैंड दूसरा

इंग्लैंड ने अब तक तीन बार 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं न्यूजीलैंड ने इससे पहले सिर्फ एक बार 2015 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। लेकिन ये दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। 

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 4 जबकि न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते हैं। इस वर्ल्ड कप में 03 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रन से करारी शिकस्त दी थी।

कुल मैच: 9
इंग्लैंड ने जीते: 4
न्यूजीलैंड ने जीते: 5
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड: वर्ल्ड कप मैचों के परिणाम

1975 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 80 रन से जीता
1979 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 9 रन से जीता
1983 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 106 रन से जीता
1983 वर्ल्ड कप-न्यूजीलैंड 2 विकेट से जीता
1992 वर्ल्ड कप-न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
1996 वर्ल्ड कप-न्यूजीलैंड 11 रन से जीता
2007 वर्ल्ड कप-न्यूजीलैंड 6 विकेट से जीता
2015 वर्ल्ड कप-न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
2019 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 119 रन से जीता

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए 90 वनडे मैचों में इंग्लैंड ने 41 जबकि न्यूजीलैंड ने 43 मैच जीते हैं, दो मैच टाई रहे हैं, जबकि 4 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

कुल मैच: 90
इंग्लैंड ने जीते: 41
न्यूजीलैंड ने जीते: 43
टाई: 2
कोई परिणाम नहीं: 4

कब खेला जाएगा मैच 

14 जुलाई, 03 PM (भारतीय समयानुसार)

कहां खेला जाएगा मैच

लॉर्ड्स, लंदन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन, लियाम डावसन, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Open in app