World Cup 2019: 'पाकिस्तानी' फैन ने सरफराज अहमद से परिवार के सामने की 'बदसलूकी', वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के साथ एक पाकिस्तानी फैन ने इंग्लैंड के एक मॉल में उनके परिवार के सामने ही की बदतमीजी, फिर मांगी माफी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2019 01:34 PM2019-06-22T13:34:35+5:302019-06-22T14:01:29+5:30

ICC World Cup 2019: Fan Apologises To Sarfaraz Ahmed After harassing him in front of family in UK Mall | World Cup 2019: 'पाकिस्तानी' फैन ने सरफराज अहमद से परिवार के सामने की 'बदसलूकी', वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

एक फैन ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का मोटा कहकर उड़ाया मजाक

googleNewsNext

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से इंग्लैंड के एक मॉल में एक अज्ञात फैन द्वारा बदसलूकी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने परिवार के साथ इंग्लैंड के एक मॉल में गए सरफराज से एक पाकिस्तानी फैन ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का निवेदन स्वीकार किया था। लेकिन फैन ने तस्वीर लेने के बजाय वीडियो बना लिया और जैसे ही सरफराज वहां से हटे, उस फैन ने उनका पीछा करते हुए उन्हें अपशब्द कहे।

फैन ने तस्वीर खिंचवाने के बहाने सरफराज को कहे अपशब्द

इस फैन ने सरफराज के साथ तस्वीर खिंचवाने के बहाने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, आप सूअर जैसे मोटे क्यों हो? आपने पाकिस्तान का नाम रोशन किया है, बड़े मोटे हो, थोड़ा डायट कम किया करो।' 


गोद में अपना बच्चा लिए इस फैन को कोई जवाब दिए बिना ही आगे बढ़ जाते हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दुनिया भर के फैंस ने इसकी कड़ी आलोचना की है। 


फैन ने आलोचना के बाद मांगी माफी

दुनिया भर के फैंस और सोशल मीडिया पर हुई कड़ी आलोचना के बाद सरफराज को अपशब्द कहने वाले इस फैन ने मांगी मांग ली और इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। 

खुद को पाकिस्तानी बताने वाले इस फैन ने कहा, 'मैं पाकिस्तानी कप्तान को कुछ कह रहा था, जोकि सही नहीं है। मैं सभी से माफी मांगता हूं, जो इस घटना से आहत हुए हैं। मैंने इस वीडियो को अपलोड नहीं किया था।'


पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2019 का अभियान अब तक बेहद निराशाजनक रहा है और वह 5 में से सिर्फ एक मैच जीत सका है। पाकिस्तान अब अपने अगले मैच में 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। 

Open in app