ENG vs WI Head To Head: 40 साल से इंग्लैंड से वर्ल्ड कप में नहीं जीता है वेस्टइंडीज, जानिए वनडे में किसका पलड़ा रहा है भारी

England vs West Indies: Head To Head: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीमों का आमना-सामना 6 बार हुआ है, जानिए कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2019 7:16 AM

Open in App

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मैच में शुक्रवार (14 जून) को साउथम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच वनडे इतिहास काफी पुराना है, जो 1973 से शुरू होता है। 

खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड की टीम ने अब तक 3 में से दो मैच जीते है और दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दी है जबकि पाकिस्तान के हाथों उसे शिकस्त मिली थी। 

वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने अपने तीन में से एक मैच जीता है, एक हारा है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। विंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया था। 

England vs West Indies: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 6 बार भिड़ी हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता है। विंडीज ने ये एकमात्र जीत 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

कुल मैच: 6इंग्लैंड ने जीते: 5वेस्टइंडीज ने जीते: 1टाई: 0कोई परिणाम नहीं: 0

England vs West Indies: वर्ल्ड कप में मैचों के परिणाम

1979 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज 79 रन से जीता1987 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 2 विकेट से जीता1987 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 34 रन से जीता1992 वर्ल्ड कप -इंग्लैंड 6 विकेट से जीता2007 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 1 विकेट से जीता2011 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 18 रन से जीता  

England vs West Indies: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 101इंग्लैंड ने जीते: 51वेस्टइंडीज ने जीते: 44टाई: 0कोई परिणाम नही: 6

कब खेला जाएगा मैच

14 जून 2019, 3 PM (भारतीय समयानुसार)

कहां खेला जाएगा मैच

रोज बाउल स्टेडियम, साउथम्पटन 

England vs West Indies: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन, लियाम डावसन, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज की टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशाने थॉमस।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपअयॉन मोर्गनजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या