ENG vs SA: हाशिम अमला के पास कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, पहले ही मैच में रच सकते हैं इतिहास

Hashim Amla: दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर हाशिम अमला के पास वर्ल्ड कप के पहले मैच में नया इतिहास रचने का मौका होगा, तोड़ सकते हैं कोहली का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 11:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देहाशिम अमला ने अब तक 171 वनडे पारियों में 49.74 के औसत से 8000 रन बनाए हैंअमला के पास विराट कोहली के सबसे तेज 8000 वनडे रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकाकोहली ने 175 पारियों में 8000 रन पूरे करते हुए बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला की नजरें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका की मेजबान इंग्लैंड से भिड़ंत में एक नया इतिहास रचने पर होगी। गुरुवार को ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में अमला के पास नया कमाल करने का मौका होगा।

हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में 8000 रन पूरा करने वाले चौथा बल्लेबाज बनने से महज 90 रन दूर हैं। उनसे पहले जैक कैलिस (11550), एबी डिविलियर्स (9427) और हर्शल गिब्स (8094) दक्षिण अफ्रीका के लिए ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 

हाशिम अमला के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

अगर अमला इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

कोहली ने 175 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी, जबकि अमला ने अब तक 171 पारियां खेली हैं। ऐसे में अगर वह गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में अपने 8000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वह कोहली का रिकॉर्ड तीन पारियों के अंतर से तोड़ देंगे।

अमला के नाम वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हाशिम अमला ने अब तक 174 वनडे की 171 पारियों में 49.74 के औसत से 7910 रन बनाए हैं, जिनमें 27 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

यहीं नहीं अमला के पास इस मैच के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अमला को इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरा करने के लिए 37 रन की जरूरत है। वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले जैक कैलिस (1054 रन) के बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और कुल 22वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

हालांकि अमला की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके लिए ये रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं होगा। 2018 के बाद से अमला ने वनडे में सिर्फ 25 फीसदी पारियों में ही 50 रन का आंकड़ा पार किया है। 

36 साल के हो चुके अमला हालांकि इस वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, जो उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वेन डर दुसां, डेविड मिलर, ऐंडिल फेहलुकवायो, जेपी ड्यूमिनी, डेवन प्रेटोरियस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी।

टॅग्स :हासिम आमलाविराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या