ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: रूट-बटलर की मेहनत पर फिरा पानी, पाकिस्तान ने दर्ज की 14 रन से जीत

ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (36) और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 03, 2019 2:51 PM

Open in App

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 3 जून को नॉटिंघम में विश्व कप-2019 का छठा मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 14 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 334 रन  ही बना सका। 

मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (36) और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। फखर जमां 36, जबकि इमाम उल हक 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद हफीज के साथ टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। बाबर आजम (63) जब आउट हुए उस वक्त तक पाकिस्तान 32.5 ओवर में 199 रन बना चुका था।

मोहम्मद हफीज ने 62 गेंदों में 84 रन बनाए। वहीं सरफराज अहमद ने 44 बॉल पर 55 रन ठोक पाकिस्तान को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। विपक्षी टीम की ओर से क्रिस वोक्स और मोईन अली को 3-3 सफलता हाथ लगी। वहीं मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए।

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और जेसन रॉय (8) के रूप में उसे जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (32) भी चलते बने। यहां से जो रूट ने जोस बटलर के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। रूट 104 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका।

मोईन अली 19, क्रिस वोक्स 21, जबकि मार्क वुड ने इंग्लैंड के खाते में 10 रन जोड़े, लेकिन ये टीम 334 रन से आगे नहीं बना सकी। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज को 3 सफलता हाथ लगी। वहीं शादाब खान-मोहम्मद आमिर को 2-2, जबकि मोहम्मद हाफिज-शोएब मलिक को 1-1 सफलता हाथ लगी।

प्लेइंग इलेवन:

पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादान खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या