ICC World Cup, Ban vs SL: बारिश की भेंट चढ़ा टूर्नामेंट का तीसरा मैच, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक

ICC World Cup, Ban vs SL: अंकतालिका में श्रीलंका अब चौथे स्थान पर आ गई है। इस टीम के चार मैचों में उसके चार अंक हैं। वहीं बांग्लादेश के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 11, 2019 6:58 PM

Open in App

आईसीसी विश्व कप-2019 में 11 जून को श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। काउंटी ग्राउंड पर खेला जाने वाले इस मैच में टॉस के बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया।

इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट बांट दिए गए। अंकतालिका में श्रीलंका अब चौथे स्थान पर आ गई है। इस टीम के चार मैचों में उसके चार अंक हैं। वहीं बांग्लादेश के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

इस विश्व कप श्रीलंका का मुकाबला दूसरी बार बारिश के चलते रद्द हुआ है। 7 जून को पाकिस्तान के विरुद्ध भी मैच बारिश से धुल गया था। इस टूर्नामेंट अब तक कुल 3 मैच बारिश की वजह से नहीं हो सके हैं, जिनमें 10 जून को वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका का मुकाबला भी शुमार है। इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। इससे पहले किसी और विश्व कप में इतने मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुए थे।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या