ICC World Cup 2019: करारी हार के बाद बोले ट्रेंट बोल्ट, विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल

ICC World Cup 2019: बोल्ट (51 रन देकर चार विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है। उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने हैट्रिक बनाई थी।

By भाषा | Published: June 30, 2019 5:13 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ‘सही समय पर लय पकड़ी’ और आईसीसी विश्व कप में उन्हें हराना काफी मुश्किल है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (26 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को 86 रन से करारी शिकस्त दी। इससे पहले उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) की 107 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर आउट हो गई।

बोल्ट (51 रन देकर चार विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है। उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने हैट्रिक बनाई थी।

मैच के बाद बोल्ट ने कहा, ‘‘ विश्व कप में आस्ट्रलिया की टीम लय में है। इस टूर्नामेंट में उनका रिकार्ड शानदार है और वे सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं। उन्होंने संपूर्ण टीम की तरह प्रदर्शन किया और हमारे खिलाफ काफी सही साबित हुए।’’

बोल्ट ने कहा, ‘‘ विश्व कप में कुछ टीमें शानदार है लेकिन यह सही समय पर लय हासिल करने के बारे में है और मेरे विचार से आस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल की है, टूर्नामेंट में लगभग दो सप्ताह का समय बचा है और उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमट्रेंट बोल्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या