ICC World Cup 2019, AUS vs PAK: विश्व कप में 23 साल बाद हुआ ये कारनामा, फैंस के हो गए पैसे वसूल

ICC World Cup 2019: AUS vs PAK: साल 1992 में डेसमंड हायनस और ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज की ओर से नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। वहीं स्मिथ और माइकल अथर्टन ने कराची में साल 1996 में 147 रन पहले विकेट के लिए जुटाए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 12, 2019 5:06 PM

Open in App

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कर लिया। टॉन्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम की ओर से आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने 22.1 ओवर में 146 रन जोड़े। इसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर सलामी जोड़ी सर्वाधिक रन के मामले ये नंबर-3 पर आ गई।

साल 1992 में डेसमंड हायनस और ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज की ओर से नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। वहीं स्मिथ और माइकल अथर्टन ने कराची में साल 1996 में 147 रन पहले विकेट के लिए जुटाए थे। बता दें कि ऐसा महज 5 बार ही हुआ है, जब विश्व कप में किसी टीम की ओर से सलामी बल्लबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी की हो। आखिरी बार ऐसा साल 1996 में ही हो सका था। इसके बाद 2019 विश्व कप में एक बार फिर ये देखने को मिला, जिसने फैंस के पैसे वसूल करा दिए।

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 100+ ओपनिंग साझेदारी:

175* डेसमंड हायनस - ब्रायन लारा, MCG, 1992147 आर स्मिथ - माइकल अथर्टन, कराची, 1996146 डेविड वॉर्नर - आरोन फिंच, टॉन्टन, 2019132 गॉर्डन ग्रीनेज - डेसमंड हायनस, ओवल, 1979115 ग्रीम फ्लावर - क्रिस टावरे, मैनचेस्टर, 1983

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपएरॉन फिंचसरफराज अहमदडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या