AFG vs WI: क्रिस गेल खेलेंगे अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच, ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से 18 रन दूर

Chris Gayle: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेलने जा रहे क्रिस गेल के पास ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, 18 रन दूर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 04, 2019 12:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल के पास वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौकागेल के पास अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ने का है अवसरगेल के नाम अब तक 10331 वनडे रन, जबकि लारा के नाम 10348 वनडे रन दर्ज हैं

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के पास गुरुवार (4 जुलाई) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। ये वर्ल्ड कप में क्रिस गेल का आखिरी मैच होगा। 

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान गेल के पास ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के लिए सबसे कामयाब बल्लेबाज बन जाने का मौका रहेगा। गेल लारा को पीछे छोड़ने से महज 18 रन दूर हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने 295 वनडे में 10348 रन बनाए हैं। वहीं क्रिस गेल ने अब तक 294 वनडे में 10331 रन बनाए हैं और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें महज 18 रन की जरूरत है।

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा सिर्फ गेल और लारा ने ही छुआ है। 

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

ब्रायन लारा-295 मैच-10348 रनक्रिस गेल-294 मैच-10331 रनशिवनारायण चंद्रपॉल-268 मैच-8778 रनडेसमंड हेंस-238 मैच-8648 रनविवियन रिचर्ड्स-187 मैच-6721 रन

गेल के पास WC में सबसे कामयाब विंडीज बल्लेबाज बनने का मौका

इस मैच में अगर क्रिस गेल 47 रन बना लेते हैं, तो वह लारा (1225 रन) को पीछे छोड़कर वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विंडीज बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही अगर वह इस मैच में शतक ठोक देते हैं तो वर्ल्ड कप इतिहास में विवियन रिचर्ड्स (3) के साथ संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

गेल ने वर्ल्ड कप में अब तक 35 मैच खेले हैं और उनके नाम वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के जड़ते हुए 215 रन की तूफानी पारी खेली थी।

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जाने वाला मैच इन दोनों ही टीमों के लिए आत्मसम्मान की जंग होगा। 

टॅग्स :क्रिस गेलब्रायन लाराआईसीसी वर्ल्ड कपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या