World Cup, Aus vs Eng: इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ICC World Cup 2019, 2nd Semi Final, Aus vs Eng(ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 2nd सेमी फाइनल लाइव स्कोर): ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: July 11, 2019 21:55 IST

Open in App

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड से होगा।

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन क्रिस वोक्स (3 विकेट) और आदिल राशिद (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे स्टीव स्मिथ (85) के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 49 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई। 224 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने शानदार पारी खेली और 65 गेंदों में 9 चौके व 5 छक्के की मदद से 85 रन जोड़े। वहीं जो रूट ने नाबाद 49 और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 34 रनो का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 119 गेंदों में 6 चौके की मदद से 85 रनों की जुझारू पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 46, मिशेल स्टार्क ने 29 और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को तीन-तीन सफलता मिली, जबकि जोफ्रा आर्चर ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान),  स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन लॉयन।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमएरॉन फिंचइंग्लैंड क्रिकेट टीमअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या