वेस्टइंडीज में होगा महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन, खिताब बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम

इस साल होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी गई है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 23, 2018 12:44 PM2018-01-23T12:44:36+5:302018-01-23T12:44:50+5:30

ICC Women's World T20 2018 to be organised in West Indies | वेस्टइंडीज में होगा महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन, खिताब बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम

वेस्टइंडीज में होगा महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन, खिताब बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम

googleNewsNext

इस साल होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी गई है। 9 से 24 नवंबर के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट वेस्टइंडीज के एंटीगा और बारबुडा, गयाना और सेंट लूसिया में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी-20 महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इन तीनों वेन्यू का चयन बोली के आधार पर किया है। वेस्टइंडीज ने इससे पहले साल 2007 में वर्ल्ड कप और साल 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम गत चैंपियन है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे बेहतरीन मेजबान साबित होंगे।

महिला टी-20 विश्व कप में इस कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें वेस्टइंडीज के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं दो अन्य टीमों का चयन क्वालिफायर मैच के जरिए होगा।

क्वालिफायर मैच का आयोजन 3 जुलाई से 14 जुलाई के बीच नीदरलैंड्स में होगा। जिसमें बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें हिस्सा लेंगी।

Open in app