ICC Women's World Cup: सेमीफाइनल लाइनअप, 30 को ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज, 31 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और इंग्गैंड में टक्कर, जानें कब होगा फाइनल

ICC Women's Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 27, 2022 4:07 PM

Open in App
ठळक मुद्दे बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया।आखिरी ओवर में फेंकी गई नोबॉल ने मैच की तस्वीर पलट दी।फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा।

ICC Women's Cricket World Cup: गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई जिसने बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका से ‘करो या मरो ’ के मुकाबले में आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गई।

जीत के लिये 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में फेंकी गई नोबॉल ने मैच की तस्वीर पलट दी। आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल 30 और 31 मार्च को खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 30 मार्च को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 31 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और इंग्गैंड महिला टीम के बीच खेला जाएगा। 

आईसीसी महिला विश्व कप से टीम इंडिया, मेजबान न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई। टीम इंडिया के दीप्ति शर्मा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर तृषा शेट्टी रन आउट हो गई। अगली दो गेंद पर दो रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर मिगनोन डु प्रीज (63 गेंद में नाबाद 52 रन) ने लांग आन पर कैच थमा दिया। इस समय दक्षिण अफ्रीका को एक गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। यह गेंद हालांकि नोबॉल निकली और अब दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी जो आसानी से बन गए।

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या