ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 का कार्यक्रम घोषित, जिम्बाब्वे की जगह नामीबिया शामिल

ICC Women's T20 World Cup Qualifier 2019: अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के क्वॉलिफायर के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है

By भाषा | Published: August 8, 2019 04:53 PM2019-08-08T16:53:40+5:302019-08-08T16:54:17+5:30

ICC Women's T20 World Cup Qualifier 2019 schedule announced, Namibia replaces Zimbabwe | ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 का कार्यक्रम घोषित, जिम्बाब्वे की जगह नामीबिया शामिल

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर 2019 में जिम्बाब्वे की जगह नामीबिया में शामिल

googleNewsNext

दुबई, आठ अगस्त: गत चैंपियन बांग्लादेश 31 अगस्त से सात सितंबर तक स्कॉटलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर 2019 में पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा जबकि पिछले साल के उपविजेता आयरलैंड का सामना शुरुआती दिन नामीबिया से होगा।

लीग कम नॉकआउट टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2020 के लिये दो क्वॉलिफायर का फैसला किया जायेगा। इसमें स्कॉटलैंड का सामना अमेरिका से जबकि थाईलैंड की भिड़ंत नीदरलैंड से होगी क्योंकि सभी आठ टीमें शुरुआती दिन दो स्थलों पर खेलेंगी।

जिम्बाब्वे की जगह नामीबिया को शामिल किया गया जो साल के शुरू में अफ्रीकी क्षेत्रीय क्वॉलिफायर में दूसरे स्थान पर रही थीं जबकि नीदरलैंड (यूरोप), पापुआ न्यू गिनी (पूर्व एशिया पैसिफिक), थाईलैंड (एशिया) और अमेरिका ने अपनी क्वॉलिफाइंग स्पर्धा को जीतकर इसमें जगह बनायी।

स्कॉटलैंड ने मेजबान के तौर पर क्वॉलिफाई किया। आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया जिससे सेमीफाइनल का फैसला होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में स्थान सुनिश्चित करेंगी जो अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में आयोजित किया जायेगा।

बांग्लादेश, थाईलैंड, स्कॉटलैंड और अमेरिका को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया और नीदरलैंड ग्रुप बी में हैं। क्वॉलिफायर के दोनों सेमीफाइनल पांच सितंबर को खेले जाएंगे।

Open in app