Women's T20 World Cup: अगर फाइनल भी हुआ बारिश से रद्द तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानें क्या है नियम

अगर महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी रद्द हो जाता है तो महिला टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी किस टीम को दी जाएगी। हम आपको बता रहे हैं कि फाइनल को लेकर क्या नियम है?

By सुमित राय | Updated: March 6, 2020 14:14 IST2020-03-06T14:13:26+5:302020-03-06T14:14:28+5:30

ICC Women's T20 World Cup, Ind W vs Aus W: If the Final Match Canceled then What will happen, Who will get the Trophy | Women's T20 World Cup: अगर फाइनल भी हुआ बारिश से रद्द तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानें क्या है नियम

महिला टी20 वर्ल्ड का फाइनल भी रद्द होता है तो संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। (फोटो- एएफपी)

Highlightsमहिला विश्व कप का फाइनल 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। जानिए अगर फाइनल मुकाबला भी रद्द होता है तो इसके लिए क्या नियम रख गया है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च यानि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल रद्द होने के बाद फैंस को अब फाइनल को लेकर डर सताने लगा है।

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है और ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि अगर फाइनल मुकाबला भी रद्द हो जाता है तो महिला टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी किस टीम को दी जाएगी। हम आपको बता रहे हैं कि फाइनल को लेकर क्या नियम है?

क्या है फाइनल मुकाबले के लिए नियम

आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर मेलबर्न में 8 मार्च को बारिश होती है और उस दिन मैच रद्द हो जाता है तो मैच रिजर्व डे पर यानि 9 मार्च सोमवार को खेला जाएगा।

रिजर्व डे पर भी मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच रद्द कर करना पड़ता है तो दोनों टीम यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।

कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम

मेलबर्न में 8 मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है और मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी कोई चेतावनी नहीं दी है। हालांकि अगर बारिश आती है तो आईसीसी के नियम के अनुसार 10-10 ओवर का मैच खेला जाना जरूरी है।

आईसीसी ट्रॉफी के संयुक्त विजेता

आईसीसी ट्रॉफी के लिए पहले भी संयुक्त विजेता घोषित किए जा चुके हैं। साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके अलावा रिजर्व डे भी बारिश में धुल गया और इसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

Open in app