Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने भारत पर कसा 'फाइनल के लिए फ्री पास' का तंज, हर्षा भोगले ने दिया जोरदार जवाब

Harsha Bhogle, Dane van Niekerk: दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की कप्तान डेन वॉन निकर्क के फाइनल के लिए फ्री पास वाले तंज पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 6, 2020 01:45 PM2020-03-06T13:45:06+5:302020-03-06T13:45:06+5:30

ICC Women’s T20 World Cup: Harsha Bhogle reacts to South Africa captain Dane van Niekerk free pass to final remark | Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने भारत पर कसा 'फाइनल के लिए फ्री पास' का तंज, हर्षा भोगले ने दिया जोरदार जवाब

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के भारतीय टीम पर तंज पर हर्षा भोगले ने दिया जोरदार जवाब

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हार गईभारत का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द होने से टीम इंडिया पहुंची फाइनल में

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डेन वॉन निकर्क ने आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद कहा कि वह फाइनल के लिए फ्री पास के बजाय सेमीफाइनल में हारना ही ज्यादा पसंद करतीं। 

दरअसल, गुरुवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने के बाद भारतीय टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहने के नियम के कारण फाइनल में पहुंच गई थी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान निकर्क के 'फ्री पास' वाले बयान को अप्रत्यक्ष तौर पर भारत पर तंज के रूप में देखा जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कसा, फाइनल के लिए 'फ्री पास' का तंज! 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'मैं ग्राउंड स्टाफ को श्रेय देना चाहूंगी, उन्होंने ये मैच होने के लिए हरसंभव चीज की। और हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए हैं। मैं वर्ल्ड कप फाइनल के लिए फ्री पास पाने के बजाय हारना पसंद करती।'

हर्षा भोगले ने दिया दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के फ्री पास वाले बयान का जोरदार जवाब

चर्चित कमेंटेटर हर्षा भोगले ने शुक्रवार को निकर्क के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ये चुनने का विकल्प नहीं दिया जाता है कि वे खेलना चाहते हैं या फ्री पास पाना चाहते हैं। एक यूजर के ट्वीट पर निकर्क के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भोगले ने कहा, 'इसके अलावा कि ये आपकी पसंद नहीं होती है कि खेलना है या फ्री पास पाना है!

भोगले ने आगे इसे फ्री पास कहने पर भी आपत्ति जताई और लिखा, 'और ये वास्तव में फ्री पास नहीं है, बल्कि ग्रुप चरण में अच्छा खेलने की योग्यता है।'

 

भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीतते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, और सेमीफाइनल में मैच बारिश की वजह से रद्द होने पर इसी वजह से वह फाइनल में पहुंच गई। अब 8 मार्च को भारतीय टीम अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। 

Open in app