Women’s T20 World Cup 2023: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में, 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

Women’s T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को छह रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2023 09:42 PM2023-02-24T21:42:56+5:302023-02-24T22:06:50+5:30

icc Women’s T20 World Cup 2023 South Africa Women won 6 runs Australia v South Africa on Sunday final 26 FEB 2023 first time in history | Women’s T20 World Cup 2023: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में, 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

आखिरकार दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने इतिहास रच दिया।

googleNewsNext
Highlightsसेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली।आखिरकार दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने इतिहास रच दिया।

Women’s T20 World Cup 2023: आखिरकार दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने इतिहास रच दिया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगा। 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई। सुने लुस एंड कंपनी इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ शानदार प्रर्दशन किया। आईसीसी टी20 विश्व कप में पहले फाइनल में जगह बना ली। इससे पहले न तो पुरुष टीम और न ही महिला टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।

सलामी बल्लेबाज लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों के बाद अयाबोंगा खाका और शबनीम इस्माइल की धारदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

दक्षिण अफ्रीका रविवार को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से पराजित किया था। वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 29 रन देकर चार और इस्माइल ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। डैनी वायट (30 गेंदों पर 34 रन) और सोफिया डंकले (16 गेंदों पर 28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दक्षिण अफ्रीका की मुख्य गेंदबाज इस्माइल ने डंकले को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और इसके एक गेंद बाद युवा बल्लेबाज एलिस कैप्सी (00) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वायट की पारी का अंत अयाबोंगा खाका ने किया। उन्होंने अपनी पारी में डंकले के समान छह चौके लगाए। इन तीनों बल्लेबाजों के कैच ब्रिट्ज ने लिए।

नैट साइवर ब्रंट (34 गेंद पर 40 रन, पांच चौके) और कप्तान हीथर नाइट (25 गेंद पर 31 रन, दो छक्के) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। इंग्लैंड पर हालांकि दबाव बढ़ता गया और बीच में उसने आठ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए जिससे वह बैकफुट पर चला गया। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी और नाइट क्रीज पर थी।

इस्माइल ने हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने तीसरी गेंद पर नाइट को बोल्ड करके इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस ओवर में केवल छह रन दिये। इससे पहले वूलफार्ट ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। एक्लेस्टोन ने वूलफार्ट को चार्लोट डीन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद उनकी साथी सलामी बल्लेबाज ब्रिट्ज ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए। उनका लेग स्पिनर सराह ग्लेन पर लगाया गया छक्का आकर्षक था। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा मारिजान कैप ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। कैथरीन साइवर ब्रंट ने पारी के आखिरी ओवर में 18 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह ओवर में 66 रन बटोरे। इंग्लैंड की तरफ से स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

Open in app