INDW vs NZW: भारत की न्यूजीलैंड पर 4 रन से रोमांचक जीत, लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

India Women vs New Zealand Women Live updates: भारत महिला और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का लाइव अपडेट्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2020 08:53 AM2020-02-27T08:53:40+5:302020-02-27T13:27:21+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2020, India Women vs New Zealand Women Live cricket Score, Live updates, Live blog, Live streaming | INDW vs NZW: भारत की न्यूजीलैंड पर 4 रन से रोमांचक जीत, लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

googleNewsNext

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 रन से हरा दिया। यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था।

टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करना पड़ा और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 133 रन बनाया। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्की की मदद से 46 रन बनाई, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने 25 गेंदों में 4 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर ने अंत के ओवरों में बड़े बाउंड्री लगाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। एमेलिया ने 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :

भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, तान्या भाटिया (W), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (C), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन (C), रेचेल प्रीस्ट (W), सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, एमेलिया केर, हेले जेन्सेन, अन्ना पीटरसन, लेह रास्पेरेक, ली ताहू, रोजमेरी मैयर।

LIVE

Get Latest Updates

12:51 PM

शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्की की मदद से 46 रन बनाई। इस शानदार पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

12:50 PM

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम की टूर्नामेट में लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था।

12:20 PM

एलिमिया केर ने एक ओवर में ठोके 18 रन

पूनम यादव के एक ओवर में एमिलिया केर ने ठोक डाले 4 चौके, न्यूजीलैंड का स्कोर 118/5, जीत के लिए चाहिए 6 गेंदों में 16 रन, केर 29 पर नाबाद।
 

12:20 PM

भारत ने 4 रन से जीता मैच

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी ओवर में बना सकी 12 रन, एमिलिया केर की 34 रन की नाबाद तूफानी पारी बेकार, किवी टीम ने 20 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 130 रन।

12:10 PM

न्यूजीलैंड को पांचवां झटका

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर राधा यादव ने किया केटी मार्टिन (25) को आउट, न्यूजीलैंड को 90 रन पर लगा पांचवां झटका, किवी टीम को चाहिए अब 21 गेंदों में 44 रन। 

12:07 PM

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 86/4

केटी मार्टिन 21 और एमिलिया केर 6 रन बनाकर नाबाद, न्यूजीलैंड को अब चाहिए 24 गेंद पर 48 रन। 

12:01 PM

किवी टीम को चौथा झटका

न्यूजीलैंड को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा 77 रन पर चौथा झटका, मैडी ग्रीन 24 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट, केटी मार्टिन 18 पर नाबाद। 

11:58 AM

14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 77/3

न्यूजीलैंड को चाहिए 36 गेंदों में 57 रन, मैडी ग्रीन 24 और केटी मार्टिन 18 रन पर नाबाद, भारत को विकेटों की तलाश!

11:57 AM

14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 77/3

न्यूजीलैंड को चाहिए 36 गेंदों में 57 रन, मैडी ग्रीन 24 और केटी मार्टिन 18 रन पर नाबाद, भारत को विकेटों की तलाश!

11:56 AM

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

छठे ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड को 30 रन पर दूसरा झटका, दीप्ति शर्मा ने किया सूजी बेट्स को बोल्ड।

11:45 AM

न्यूजीलैंड की कप्तान रहीं फ्लॉप

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 14 रन बनाकर राधा यादव की गेंद पर न्यूजीलैंड के तीसरे विकेट के रूप में पारी के नौवें ओवर में आउट हुईं।

11:44 AM

पिछले 3 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए हैं 25 रन

केटी मार्टिन और मैडी ग्रीन की जोड़ी अपनी तेज बैटिंग से भारत के लिए थोड़ी परेशानियां पैदा करते हुए, न्यूजीलैंड 13 ओवर के बाद 71/3, जीत के लिए अभी चाहिए 42 गेंदों में 63 रन।

11:44 AM

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 46/3

न्यूजीलैंड को चाहिए अब 60 गेंदों में 88 रन, मैडी ग्रीन 9 और केटी मार्टिन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

11:32 AM

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

छठे ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड को 30 रन पर दूसरा झटका, दीप्ति शर्मा ने किया सूजी बेट्स को बोल्ड।

11:17 AM

न्यूजीलैंड को 13 रन पर पहला झटका

शिखा पांडेय ने दिलाई भारत को पहली कामयाबी, राचेल प्रीस्ट 12 रन बनाकर आउट

11:10 AM

न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डेवाइन और राचेल प्रीस्ट ने की पारी की शुरुआत, दीप्ति शर्मा के पहेल ओवर में बनाए 12 रन।
 

10:52 AM

भारत ने बनाए 133 रन

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर बनाए 133 रन। शेफाली वर्मा ने बनाए सर्वाधिक 46 रन।

10:45 AM

भारत को सातवां झटका

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को 111 रन पर सातवां झटका, दीप्ति शर्मा 8 रन बनाकर आउट।
 

10:44 AM

भारत को सातवां झटका

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को 111 रन पर सातवां झटका, दीप्ति शर्मा 8 रन बनाकर आउट।

10:38 AM

104 रन पर भारत को छठा झटका

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को छठा झटका, कृष्णमूर्ति 6 रन बनाकर आउट।

10:28 AM

शेफाली वर्मा आउट

14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शेफाली वर्मा 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट, भारत को 95 पर लगा पांचवां झटका, भारतीय बैटिंग फिर से लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है।

10:25 AM

भारत को झटका

कप्तान हरमनप्रीत कौर 1 रन बनाकर आउट, भारत को लगा 93 रन पर चौथा झटका, शेफाली वर्मा 45 पर नाबाद।

10:17 AM

भारत को तीसरा झटका

जेमिमा रोड्रिग्ज 10 रन बनाकर, भारत को 12वें ओवर की पहली गेंद पर 80 रन पर लगा तीसरा झटका, शेफाली वर्मा 34 रन पर नाबाद हैं।

10:16 AM

तानिया भाटिया आउट

पारी के 10वें ओवर में तानिया भाटिया हुईं 25 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट, उन्होंने शेफाली के साथ की आउट होने से पहले 51 रन की साझेदारी। भारत को 68 पर लगा दूसरा झटका।

09:57 AM

भारत के 50 रन पूरे

भारत ने 6.4 ओवर में 1 विकेट पर पूरे किए अपने 50 रन, तानिया भाटिया 15 और शेफाली वर्मा 25 रन पर नाबाद।

09:56 AM

5वें ओवर में शेफाली वर्मा ने जड़े 2 छक्के

भारत का स्कोर इस ओवर में अन्ना पीटरसन के खिलाफ शेफाली वर्मा के दो छक्कों की मदद से तेजी से बढ़ा आगे, भारत का स्कोर 46/1, शेफाली 46 और तानिया भाटिया 9 पर नाबाद। 

09:48 AM

भारत को पहला झटका

तीसरी ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर ताहूहू की गेंद पर बोल्ड,  3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/1

09:38 AM

2 ओवर के बाद भारत 15/0

मंधाना दो चौकों की मदद से 9 और शेफाली 6 रन पर नाबाद हैं।

09:37 AM

पहले ओवर में भारत ने बनाए 5 रन

भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने की ओपनिंग, ली ताहूह के पहले ओवर में बने 5 रन।

09:32 AM

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने की भारत के लिए ओपनिंग

भारत के लिए स्मृति मंधान और शेफाली वर्मा ने की है ओपनिंग, न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहूही ने फेंका पहला ओवर, बने 5 रन। 

09:08 AM

न्यूजीलैंड ने उतारे ये 11 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन (C), रेचेल प्रीस्ट (W), सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, एमेलिया केर, हेले जेन्सेन, अन्ना पीटरसन, लेह रास्पेरेक, ली ताहू, रोजमेरी मैयर।
 

09:08 AM

भारतीय टीम में दो बदलाव

भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं, अरुंधति रेड्डी और ऋषा घोषा की जगह स्मृति मंधाना और राधा यादव को मौका मिला है। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, तान्या भाटिया (W), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (C), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

09:05 AM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले फील्डिंग का फैसला।

09:02 AM

आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से है। टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराते हुए जीत चुकी है लगातार दो मैच। 

Open in app