Highlightsफाइनल से पहले भारत इस टी20 वर्ल्ड कप में चारों ग्रुप मैच में टॉस हाराभारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया था
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रविवार को आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और टॉस गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने फाइनल टॉस में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
खास बात ये है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार पांचवां टॉस गंवाया, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम चार बार टॉस हारने पर भी मैच जीतने में कामयाब रही।
भारत का पांचवां मैच सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने की वजह से भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई।
भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में चार बार टॉस हारी, हर बार जीती
इस टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग की और मैच 17 रन से जीता। दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग की और मैच 18 रन से जीता। तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने की हैट-ट्रिक बना दी, लेकिन मैच 3 रन से जीतने में कामयाब रहा।
अपने चौथे और आखिरी ग्रुप मैच में भारत श्रीलंका के खिलाफ भी टॉस हार गया, लेकिन इस वर्ल्ड कप में पहली बार बैटिंग करते हुए मैच में 7 विकेट से जोरदार जीत हासिल की।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में टॉस हारने के बावजूद जीत के अपने शत-प्रतिशत रिकॉर्ड को फाइनल में भी बरकरार रख पाती है या नहीं?
ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां अपने पांचवें खिताब की तलाश में उतरी है तो वहीं भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
विकेट काफी अच्छी दिख रही है और उनकी टीम पहले बैटिंग करेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये एक शानदार मैच होगा और हम इसे जीतेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (W), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (C), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हिली (W), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (C), जेस जॉनासन, एश्ले गार्डनर, राचेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिसन, मेगन स्कट।