आईसीसी विमेंस टी20 रैंकिंग: हरमनप्रीत कौर टॉप-3 में, जेमिमा और स्मृति मंधाना को भी बड़ा फायदा

हरमनप्रीत कौर आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट-2018 में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं।

By विनीत कुमार | Published: November 27, 2018 04:36 PM2018-11-27T16:36:16+5:302018-11-27T16:37:08+5:30

icc womens t20 ranking harmanpreet kaur in top 3 jemimah rodrigues and smriti mandhana also rises | आईसीसी विमेंस टी20 रैंकिंग: हरमनप्रीत कौर टॉप-3 में, जेमिमा और स्मृति मंधाना को भी बड़ा फायदा

हरमनप्रीत कौर (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों को फायदाआईसीसी वर्ल्ड टी20 में सेमीफाइनल में पहुंच कर हारी थी भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर बनी थी टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

नई दिल्ली: हाल में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 में हरमनप्रीत कौर को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है।

हरमनप्रीत 10 टीमों वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट (2018) में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। कौर ने पूरे टूर्नामेंट में 183 रन बनाये जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी भी शामिल है।

हरमनप्रीत के अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज को भी फायदा हुआ है। जेमिमा नौ पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना सात पायदान ऊपर 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम विमेंस वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल तक जाने में कामयाब रही थीं जहां उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर महिला बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की हिली चार स्थान ऊपर 8वें पायदान पर हैं। हिली ने वर्ल्ड टी20 में 225 रन बनाये और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुनी गईं। इसके अलावा पाकिस्तान की जावेरिया खान को भी सात पायदान का फायदा हुआ है और वे करियर के सर्वश्रष्ठ 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

टी20 में टॉप-5 महिला बल्लेबाज

सूजी बेट्स- 694 अंक, न्यूजीलैंड
स्टेफिन टेलर- 656 अंक, वेस्टइंडीज
हरमनप्रीत कौर- 632 अंक, भारत
मेग लैनिंग- 623 अंक, ऑस्ट्रेलिया
डीनड्रा डॉटिन, 614 अंक, वेस्टइंडीज

गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट शीर्ष पर हैं। वहीं, टूर्नामेंट में सात विकेट लेने वालीं न्यूजीलैंड की स्पिनर लीग कास्पेरेक सातवें से तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। इस लिस्ट में भारत की पूनम यादव दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड की लेग स्पिन गेंदबाज एमेलिया केर 15 स्थान ऊपर सातवें पायदान पर पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलिया की डेलिस किमिंस 10 स्थान ऊपर 8वें पायदान पर जबकि पाकिस्तान की नसरा संधू 25 स्थान ऊपर करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

टी20 में टॉप- 5 गेंदबाज

1. मेगन स्टक- 728 अंक, ऑस्ट्रेलिया
2. पूनम यादव- 662 अंक, भारत
3. लीग केस्पेरेक- 647 अंक, न्यूजीलैंड
4. सोफी एक्लेसटोन- 643 अंक, इंग्लैंड
5. एलिसा पेरी-  641 अंक, ऑस्ट्रेलिया

Open in app