आईसीसी की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, इन पांच को मिली जगह

भारतीय टीम ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया।

By विनीत कुमार | Published: February 4, 2018 03:21 PM2018-02-04T15:21:03+5:302018-02-04T15:23:11+5:30

icc under 19 world cup team five indians included prithvi shaw shubman gill | आईसीसी की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, इन पांच को मिली जगह

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम

googleNewsNext

आईसीसी की ओर रविवार को घोषित की गई अंडर-19 वर्ल्ड कप  टीम में इस बार के विश्व चैम्पियन भारतीय टीम के भी पांच खिलाड़ियों का नाम शामिल है। भारतीय टीम ने शनिवार को ही आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब पर चौथी बार कब्जा किया।

इसके बाद आईसीसी ने इस अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की है। इस वर्ल्ड टीम में टॉप तीन बैटिंग लाइन अप में भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और शुभमन गिल के नाम हैं। 

पृथ्वी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 261 रन बनाए। वहीं फाइनल में शतक लगाने वाले मनजोत ने भी टूर्नामेंट में कुल 252 रन बनाए। शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे और इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से कुल 372 रन निकले। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है।

गेंदबाजों में अनुकूल रॉय (14 विकेट) और फास्ट बॉलर कमलेश नागरकोटी (9 विकेट) भी दो अन्य भारतीय हैं जिन्हें आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है।

दरअसल, यह टीम वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशॉप, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जेफ क्रोवे और पत्रकार शशांक किशोर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी की पांच सदस्यीय चयन समिति ने चुनी है।

दक्षिण अफ्रीकाी कप्तान रेनार्ड वैन टोंडर को अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान के तौर पर चुना गया है। टोंडर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 348 रन बनाए थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर वेंडिले मैक्वेटू और तेज गेंदबाज गेराल्ड केएट्जी भी इस टीम में हैं।

पूरी टीम इस प्रकार है-

पृथ्वी शॉ (भारत), मनजोत कालरा (भारत), शुभमन गिल (भारत), फिन ऐलेन (न्यूजीलैंड), रेनार्ड वैन टोंडर (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), वेंडिले मैक्वेटू (विकेटकीपर, दक्षिण अफ्रीका), अनुकूल रॉय (भारत), कमलेश नागरकोटी (भारत), गेराल्ड कोएट्जी (दक्षिण अफ्रीका), कैस अहमद (अफगानिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) 

Open in app