ICC U-19 वर्ल्ड कप: शुभमन गिल ने खेला ऐसा शॉट, विराट कोहली से हुई तुलना, देखें वीडियो

भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर शुभमन गिल ने अपने शॉट से दिलाई विराट कोहली की याद

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 20, 2018 15:13 IST2018-01-20T15:07:43+5:302018-01-20T15:13:13+5:30

ICC Under-19 World Cup: Shubman Gill played Short-Arm Jab shot, reminds of Virat Kohli | ICC U-19 वर्ल्ड कप: शुभमन गिल ने खेला ऐसा शॉट, विराट कोहली से हुई तुलना, देखें वीडियो

विराट कोहली और शुभमन गिल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदत हुए अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी जगह क्वॉर्टर फाइनल में पक्की कर ली। इस मैच में शुभमन गिल ने 90 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अपनी इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी तुलना विराट कोहली से हो रही है। शुभम ने शॉर्ट आर्म जैब शॉट से जिम्बाब्वे के एनकोशिलथई नुंगू की गेंद पर मिड-विकेट से छक्का जड़ा। इस शॉट से शुभमन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के की याद दिला दी। कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल एक वनडे मैच के दौरान क्रिस वोक्स पर लगभग इसी अंदाज में खेले गए शॉट से छक्का जड़ा था।

शुभमन के इस शॉट की सोशल मीडिया में भी जमकर चर्चा हुई और उनके इस शॉट का वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया। 


वहीं आईसीसी ने इसे 'शॉट ऑफ द डे' करार दिया।  सोशल मीडिया पर फैंस ने भी शुभमन के इस शॉट की जमकर तारीफ की।


भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रही है और अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराने के बाद उसने अगले दोनों मैचों में पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10 विकेट हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम अब क्वॉर्टर फाइनल में 26 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी। 

Open in app