ICC U-19 वर्ल्ड कपः फाइनल में बड़े स्कोर से चूका ये स्टार बल्लेबाज, पहली बार दर्ज हुआ ये 'रिकॉर्ड'

भारत का ये स्टार बल्लेबाज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रन बनाकर हो गया आउट, भारत ने जीता खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 3, 2018 13:38 IST2018-02-03T12:45:57+5:302018-02-03T13:38:59+5:30

ICC Under-19 World Cup: Shubman Gill got out on 31 in final, misses half century first time in world cup | ICC U-19 वर्ल्ड कपः फाइनल में बड़े स्कोर से चूका ये स्टार बल्लेबाज, पहली बार दर्ज हुआ ये 'रिकॉर्ड'

शुभमन गिल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के सुपरस्टार बनकर उभरे शुभमन गिल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए मिले 217 रन के लक्ष्य के जवाब में गिल ने भारत के लिए 30 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। 

ये इस वर्ल्ड कप में पहली बार है जब गिल हाफ सेंचुरी से चूके हैं। गिल ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 102 रन की शानदार पारी खेली थी। गिल कुल मिलाकर लगातार छह मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाने के बाद पहली बार हाफ सेंचुरी से चूके हैं। 

गिल इस वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले अपने पांच मैचों में लगातार चार बार 50 प्लस स्कोर बना चुके थे। गिल ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाए थे, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला था। लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने 90 रन की नाबाद पारी, बांग्लादेश के खिलाफ 86 और फिर सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

इस वर्ल्ड कप से पहले अपने दो वनडे में भी गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 66 और 147 रन की पारी खेलते हुए दो बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था। गिल इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 3 अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 372 रन बनाए।

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

Open in app