ICC U-19 वर्ल्ड कपः 'अजेय' भारत की नजरें क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात देने पर

अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में भारत की भिड़ंत शुक्रवार को बांग्लादेश से होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 25, 2018 06:02 PM2018-01-25T18:02:26+5:302018-01-25T18:20:02+5:30

ICC under-19 World Cup quarter-final: India will face Bangladesh | ICC U-19 वर्ल्ड कपः 'अजेय' भारत की नजरें क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात देने पर

पृथ्वी शॉ भारतीय अंडर-19 क्रिकेट के कप्तान

googleNewsNext

पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम जब वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी तो उसकी नजरें अपने विजयी अभियान को जारी रखने पर होगी। इस मैच में जीतने वाली टीम की भिड़ंत 30 जनवरी को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 29 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। 

अब तक वर्ल्ड कप में चैंपियन की तरह खेला है भारत

कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय अंडर-19 टीम इस वर्ल्ड कप में चैंपियन की तरह खेली है। अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से मात देने के बाद भारत ने अपने अगले दोनों मैचों में पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10 विकेट रौंदते हुए क्वॉर्टर फाइनल में शानदार अंदाज में प्रवेश किया।

बांग्लादेश दो जीत के साथ पहुंचा क्वॉर्टर फाइनल में

वहीं बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मैच में नामीबिया को 87 रन से हराया और फिर दूसरे मैच में कनाडा को 66 रन से मात दी। हालांकि उसे इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन वह इंग्लैंड की जीत से क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया। 

भारत vs बांग्लादेश: कौन पड़ा है किस पर भारी

वर्ष 2000 से भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 15 वनडे हुए हैं जिनमें से भारत ने अब तक 13 वनडे जीते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में इन दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 2 मैच जीत हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। भारत ने 2000 के वर्ल्ड कप में 122 रन से जीत हासिल की, 2002 में उसे दो विकेट से हार मिली जबकि 2004 में भारत ने 131 रन से जीत हासिल की।

वर्ल्ड कप में कैसा रहा भारत-बांग्लादेश का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक तीन अंडर-19 वर्ल्ड कप जीते हैं। 2000 में भारत ने युवराज सिंह की कप्तानी में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद भारत ने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में और 2012 में उन्मुक्त चांद की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता। इसके अलावा भारत दो बार 2004 में और 2016 में वर्ल्ड कप का उपविजेता रहा है। वहीं बांग्लादेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अपनी मेजबानी में हुए 2016 के वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रहना है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैंः

भारत: पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, इशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह। 

बांग्लादेशः सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, हसन महमूद, महिदुल इस्लाम एंकन, मोहम्मद नईम, मोहम्मद रकीब, नईम हसन, पिनाक घोष, काजी ओइंक, रकीबुल हक, रोनी होसन, शकील हुसैन, टीपू सुल्तान, ताउहिद ह्रदॉय।

Open in app