ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार तीसरी जीत

भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे को मात देते हुए दर्ज की अपनी लगातार तीसरी जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 19, 2018 12:05 PM2018-01-19T12:05:32+5:302018-01-19T12:34:15+5:30

ICC Under-19 World Cup: India beat Zimbabwe by 10 wickets | ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार तीसरी जीत

अंडर-19 वर्ल्ड में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभन गिल

googleNewsNext

भारतीय अंडर-19 टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने जिम्बाब्वे को 154 रन पर समेटते हुए जीत का लक्ष्य महज 21.4 ओवरों में ही बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनरों शुभमन गिल (90) और हार्विक देसाई (56) ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत ने अनुकूल रॉय (20/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को 48.1 ओवरों में 154 रन पर समेट दिया था।

जीत के लिए मिले 155 रन के छोटे लक्ष्य के जवाब में भारतीय ओपनरों शुभमन और देसाई ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 21.4 ओवरों में ही मैच भारत के नाम कर दिया। शुभमन ने 59 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 90 रन की नाबाद और हार्विक देसाई ने 73 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन की अविजित पारी खेली। (पढ़ें: ICC U-19 वर्ल्ड कपः जेसन रॉल्सटन ने घातक गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने PNG को 311 रन से रौंदा)

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी जिम्बाब्वे की टीम अनुकूल रॉय की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी तरह फेल रही और महज 154 रन पर सिमट गई। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 5 विकेट झटकने वाले रॉय ने लगातार दूसरे मैच में कमाल दिखाया और 20 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए जिम्बाब्वे की बैटिंग की कमर तोड़ दी।

जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 36 रन मिल्टन शुंबा ने बनाए जबकि लियाम निकोलस ने 31 और वेस्ली माधवीरा ने 30 रन की पारी खेली। अनुकूल के अलावा भारत के लिए अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट और शिवम मावी ने एक विकेट लिया।

Open in app