U-19 वर्ल्ड कप: ICC ने अवैध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए इस स्पिनर को किया निलंबित

Raqib Shamsudeen: आईसीसी ने कनाडा के स्पिनर रकीब शम्सुद्दीन का गेंदबाजी ऐक्शन अवैध पाए जाने के बाद किया उन्हें गेंदबाजी से सस्पेंड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2020 01:02 PM2020-01-31T13:02:28+5:302020-01-31T13:05:21+5:30

ICC Under-19 World Cup: ICC suspends Canada bowler Raqib Shamsudeen for illegal action | U-19 वर्ल्ड कप: ICC ने अवैध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए इस स्पिनर को किया निलंबित

आईसीसी ने किया कनाडा के स्पिनर को गेंदबाजी करने से सस्पेंड

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी ने कनाडा के स्पिनर रकीब शम्सुद्दीन का ऐक्शन पाया अवैधरकीब के ऐक्शन की 22 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद हुई थी शिकायत

कनाडा के स्पिनर रकीब शम्सुद्दीन को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये फैसला आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के इवेंट पैनल द्वारा उनके गेंदबाजी ऐक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उठाया गया।  

22 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के बीच खेले गए मैच के बाद मैच अधिकारियों ने इस 18 वर्षीय गेंदबाज के ऐक्शन के खिलाफ शिकायत की थी। 

अवैध गेंदबाजी ऐक्शन की वजह से बाहर हुआ कनाडा का स्पिनर

इस वर्ल्ड कप में शम्सुद्दीन के गेंदबाजी का वीडियो फुटेज पैनल के पास समीक्षा के लिए भेजा गया था, जिसमें आईसीसी के ह्यूमन मूवमेंट स्पेशलिस्ट पैनल के सदस्य शामिल थे।    

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'पैनल ने पाया कि शम्सुद्दीन का गेंदबाजी ऐक्शन अवैध है, इसकी वजह से आर्टिकल 6.7 के तहत उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तुरंत निलंबित किया जाता है।'

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के तीन सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। 4 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में भारत खेलेगा, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 6 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 7 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत ने जहां क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 70 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं बांग्लादेश ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

Open in app