ICC U-19 World Cup: फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता से होगी भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

By सुमित राय | Published: January 29, 2018 11:29 AM2018-01-29T11:29:37+5:302018-01-29T11:30:58+5:30

ICC Under-19 World Cup: Australia beats Afghanistan in semifinal | ICC U-19 World Cup: फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता से होगी भिड़ंत

ICC U-19 World Cup: फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता से होगी भिड़ंत

googleNewsNext

आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उसका मुकाबल भारत और पाकिस्तान के बीच 30 जनवरी को होने वाले मैच के विजेता से होगी।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बनाए 181 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 48 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान से मिले 182 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर 37.3 ओवर में हासिल कर लिया।

इकराम अली ने खेली सबसे बड़ी पारी

अफगानिस्तान की ओर से इकराम अली खिल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। अली ने यह पारी 119 गेंदों में 8 चौकों की मदद से खेली। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले बशीर शाह ने इस मैच में मात्र 4 रन ही बनाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम के जोनाथन मरलो ने 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया।


ऑस्ट्रेलिया ने 75 गेंद शेष रहते लक्ष्य को किया हासिल

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर जैक एडवर्ड ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली, तो जेसन संघा ने टीम के लिए 26 रन जोड़े। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 75 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। वहीं अफगानिस्तान की ओर से केस अहमद ने दो विकेट, नवीन-उल-हक और मुजीब जादरान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इतिहास नहीं रच सका अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने सुपर लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और उसके पास इतिहास रचने का मौका था। वही ऑस्ट्रेलिया टीम ने सुपर लीग मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Open in app