ICC U-19 वर्ल्ड कपः लॉयड पोप ने 8 विकेट झटकते हुए रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर लॉयड पोप ने इंग्लैंड के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 8 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2018 10:30 AM2018-01-23T10:30:58+5:302018-01-23T10:34:39+5:30

ICC Under-19 World Cup: Australia beat England by 31 runs, Lloyd Pope takes 8 wickets | ICC U-19 वर्ल्ड कपः लॉयड पोप ने 8 विकेट झटकते हुए रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड ICC U19 वर्ल्ड कप

googleNewsNext

अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले क्वॉर्टर फाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने लॉयड पोप (35/8) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 31 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बैटिंग करते हुए 33.3 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन इसके जवाब में पोप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महज 96 रन पर समेटते हुए मैच 31 रन से जीत लिया। 

ऑस्ट्रेलिया से मिले 128 रन के छोटे से लक्ष्य के सामने लॉयड पोप की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी ढह गई। लेग स्पिन गेंदबाज लॉयड पोप ने महज 9.4 ओवर में 35 रन देकर 8 विकेट झटके और अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। पोप की घूमती गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 23.4 ओवरों में 96 रन पर सिमट गई। 


इंग्लैंड के 96 रन में से 58 रन तो अकेले ओपनर टॉम बैंटन ने बनाए। लेकिन इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके और बैंटन की अकेली कोशिश बेकार गई और पोप ने इंग्लैंड को 96 पर लुढ़क गई। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.3 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जेसन संघा ने सबसे अधिक 58 रन बनाए लेकिन और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए एथान बांबर और डिल्लन पेन्निगंटन ने 3-3 विकेट झटके। 

 

Open in app