ICC U-19 वर्ल्ड कपः फाइनल में चमके भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर समेटा

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर समेटा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 3, 2018 10:11 IST2018-02-03T10:05:10+5:302018-02-03T10:11:30+5:30

ICC Under-19 World Cup: Australia all out on 216 vs India in final | ICC U-19 वर्ल्ड कपः फाइनल में चमके भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर समेटा

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.2 ओवरों में 216 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मरलो ने सबसे अधिक 76 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। भारत के लिए ईशान पोरेल, कमलेश नागरकोटी, अनुकूल रॉय और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को जमने ही नहीं दिया।
 
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ईशान पोरेल ने शुरुआती दो झटके दिए। पोरेल ने दोनों ओपनरों जैक एडवर्ड्स (28) और मैक्स ब्रायंट (14) को पविलियन की राह दिखाई। 59 के स्कोर पर कमलेश ने कंगारू कप्तान जेसन संघा (13) को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया, जिससे वह अंत तक नहीं उबर पाया। 


एक छोर से लगातार ऑस्ट्रेलियाई विकेट गिरते रहे, लेकिन इस बीच जोनाथन मरलो ने शानदार अर्धशतक जड़ा। मरलो ने 102 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 76 रन की जोरदार पारी खेली। मरलो के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए परम उप्पल ने 58 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली जबकि नाथन मैक्स्वीनी ने 23 रन बनाए। 

भारत ने लगातार छठी बार इस वर्ल्ड कप में किया विपक्षी टीम को ऑल आउट

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ल्ड कप में लगातार छठे मैच में विपक्षी टीम को ऑल आउट कर दिया। भारत इस पूरे वर्ल्ड कप में अपराजेय रहते हुए फाइनल में पहुंचा है। भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश और पाकिस्तान को हरा चुका है।

Open in app