अंडर-19 वर्ल्ड कप: अनुकूल रॉय और पाकिस्तान के अफरीदी सहित ये हैं टूर्नामेंट के टॉप 5 गेंदबाज

भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां शुभमन गिल ने बल्ले से जलवा बिखेरा वहीं गेंदबाजी में अनुकूल रॉय ने दिल जीता।

By विनीत कुमार | Published: February 03, 2018 6:17 PM

Open in App

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां शुभमन गिल ने बल्ले से जलवा बिखेरा वहीं गेंदबाजी में अनुकूल रॉय ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया। आईए, नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट के टॉप-5 गेंदबाजों पर

1. अनुकूल रॉय (भारत): बिहार के इस फिरकी गेंदबाज ने 6 मैचों में टूर्नामेंट का सबसे अधिक 14 विकेट झटका। अनुकूल ने इस टूर्नामेंट में 33 ओवर में कुल 127 रन दिए। रॉय का सबसे अच्छा प्रदर्शन पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ रहा, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट झटके।

2. कैस अहमद (अफगानिस्तान): इस लेगब्रेक गेंदबाज ने 5 मैचों में 14 विकेट चटके। अहमद का सबसे अच्छा प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा जिसमें उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। अफगान टीम टूर्नामेंट में क्वॉर्टर फाइनल तक का रास्ता तय करने में कामयाब रही।

3. फैसल जामखंडी (कनाडा): कनाडा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा नहीं रहा। हालांकि, फैसल ने 6 मैचों में 6.76 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट झटक कर जरूर सभी फैंस का दिल जीता।

4. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड के रविंद्र ने 6 मैचों में 5.30 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट झटके।

5. शहीन शाह अफरीदी: पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में भारत स हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में अफरीदी की गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा। अफरीदी ने 12 विकेट झटके।  

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपअनुकूल रॉयक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या