ICC Under 19 World Cup 2024: आदर्श सिंह और उदय सहारण ने जड़े फिफ्टी, टीम इंडिया ने बनाए 251 रन,  बांग्लादेश की हालत पस्त, 50 पर गिरे 4 विकेट

ICC Under 19 World Cup 2024: भारतीय टीम के फिनिशर सचिन धास ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर 26 रन बनाए जिससे टीम 250 रन की संख्या पार करने में सफल रही। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2024 07:00 PM2024-01-20T19:00:08+5:302024-01-20T19:01:16+5:30

ICC Under 19 World Cup 2024 INDU-19 251-7 BANU-19 50-4 Adarsh ​​Singh and Uday Saharan hit fifties Team India scored 251 runs Bangladesh bad shape 4 wickets fell 50 | ICC Under 19 World Cup 2024: आदर्श सिंह और उदय सहारण ने जड़े फिफ्टी, टीम इंडिया ने बनाए 251 रन,  बांग्लादेश की हालत पस्त, 50 पर गिरे 4 विकेट

file photo

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। बांग्लादेश ने 50 रन पर 4 विकेट खो दिए।भारतीय बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में मुश्किल हुई।

ICC Under 19 World Cup 2024: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों की मदद से भारत ने अंडर- 19 विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बांग्लादेश ने 50 रन पर 4 विकेट खो दिए।

बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने भारत को शुरुआती ओवर और स्लॉग ओवरों में नुकसान पहुंचाया लेकिन अपने कप्तान की गलत गणना के कारण वह 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए। भारतीय बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में मुश्किल हुई।

लेकिन उसका कुल स्कोर को कम नहीं माना जा सकता क्योंकि अंडर-19 वनडे में इस मैदान पर औसत स्कोर 201 रन है। असल में भारतीय टीम का सात विकेट पर 251 रन का स्कोर इस मैदान पर तीसरा बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम के फिनिशर सचिन धास ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर 26 रन बनाए जिससे टीम 250 रन की संख्या पार करने में सफल रही।

तेज गेंदबाज रोहनात डौला बोर्सन पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। भारतीय पारी की नींव हालांकि आदर्श (96 गेंद पर 76 रन) और कप्तान उदय (94 गेंद पर 64 रन) ने रखी। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23.5 ओवर में 116 रन की साझेदारी की। यह दोनों बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के स्पिनरों ऑफ स्पिनर शेख पावेज़ जिबोन (10 ओवर में 39 रन) और बाएं हाथ के स्पिनर महफुज़ुर रहमान रब्बी (10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट) के सामने सहज नहीं दिखे।

बांग्लादेश के दोनों स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। आदर्श ने जहां 6 चौके लगाए वहीं उदय चार चौके ही लगा पाए। असल में भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में केवल 14 चौके और दो छक्के लगाए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 156 ऐसी गेंद की जिन पर रन नहीं बने। यह भारतीय पारी के 26 ओवर होते हैं। 

Open in app