चार बार की चैंपियन भारतीय अंडर 19 टीम का सामना आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों की टक्कर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी।
भारतीय टीम इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के इरादे से उरेगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था।
भारत vs पाकिस्तान: U19 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में इससे पहले 9 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 5 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और 4 बार भारतीय टीम ने उसे मात दी है।
भारत vs पाकिस्तान: मौजूदा प्रदर्शन
सीनियर की तरह ही भारतीय जूनियर टीम भी मौजूदा समय में पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है। भारत ने पिछले साल सितंबर में उसे एशिया कप में भी हराया था। अंडर 19 विश्व कप में गत चैंपियन भारत ने 2018 विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रन से मात दी थी।
भारत vs पाकिस्तान के पिछले 5 मुकाबले
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के पिछले 5 मुकाबलों पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार बार मात दी है, जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत अंडर 19 :प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा और सिद्धेश वीर।
पाकिस्तान अंडर 19 : रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बंगलजइ, आरिश अली खान, फहाद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शहजाद, कासिम अकरम और ताहिर हुसैन।