U-19 वर्ल्ड कप, IND vs BAN: फाइनल में टीम इंडिया ने नहीं किया कोई बदलाव, बांग्लादेश ने उतारे ये 11 खिलाड़ी, जानें प्लेइंग XI

India U19 vs Bangladesh U19 Final: आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने नहीं किया कोई बदलाव, जानें प्लेइंग इलेवन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 09, 2020 1:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजीभारत सातवीं बार तो बांग्लादेश की टीम खेल रही है पहला वर्ल्ड कप फाइनल

बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने रविवार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची है जबकि बांग्लादेश की टीम अपना पहला फाइनल खेल रही है।

भारत अब तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है, जबकि दो बार वह उपविजेता रहा है। वहीं बांग्लादेश की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

दोनों टीमों ने उतारे कौन से 11 खिलाड़ी

भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट हराने वाली टीम को बरकरार रखा है। 

वहीं बांग्लादेश ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने वाली टीम का हिस्सा रहे हसन मुराद की जगह अविषेक दास को शामिल किया है।

भारत vs बांग्लादेश का भिड़ंत का रिकॉर्ड

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक भारत-बांग्लादेश की टीमें तीन बार भिड़ी हैं, जिनमें से भारत ने दो जबकि बांग्लादेश (2002) ने एक जीत हासिल की। इन दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में भारत 2-1 से आगे है, जबकि दो मैचों के परिणाम नहीं निकले। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (c), ध्रुव जुरेल (w), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।

बांग्लादेश U19 (प्लेइंग इलेवन): परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, अविषेक दास, अकबर अली (w/c), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोर्युल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपप्रियम गर्गयशस्वी जायसवालअथर्व अंकोलेकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या