U-19 World Cup: शुभमन गिल समेत ये हैं इस टूर्नामेंट के टॉप 5 बैट्समैन

भारतीय खिलाड़ियों ने तो इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट फैंस का दिल जीता ही साथ ही दूसरी टीमों के कई खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

By विनीत कुमार | Published: February 3, 2018 05:08 PM2018-02-03T17:08:30+5:302018-02-03T17:14:21+5:30

icc under 19 world cup 2018 shubman gill and top 5 batsman | U-19 World Cup: शुभमन गिल समेत ये हैं इस टूर्नामेंट के टॉप 5 बैट्समैन

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप

googleNewsNext

भारत की अंडर-19 टीम ने शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के अलावा किसी और टीम ने इतनी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। बहरहाल, भारतीय खिलाड़ियों ने तो इस वर्ल्ड कप में सभी क्रिकेट फैंस का दिल तो जीता ही लेकिन दूसरी टीमों में भी कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्होंने साबित किया अगले कुछ सालों में वे इंटरनेशनल क्रिकेट का नया चेहरा बनने जा रहे हैं।

नजर डालते हैं आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के टॉप 5 बैट्समैन पर

1. एलिक एथानाजे (वेस्टइंडीज): वेस्टइंडीज की टीम भले ही सुपर लीग में जगह नहीं बना सकी लेकिन टीम के बल्लेबाज एलिक एथानजे ने जरूर अपनी छाप छोड़ी। एलिस ने इस वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में सबसे अधिक 418 रन बनाए। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक हैं। यही नहीं, इस टूर्नामेंट में एलिक ने केन्या के खिलाफ एक मैच में नाबाद 116 रनों की भी पारी खेली।

2. शुभमन गिल (भारत): सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 372 रन बनाए। गिल के बल्ले से इस दौरान तीन अर्धशतक और एक शतक निकला। गिल का इस टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर 102 रनों का रहा। यह पारी उन्होंने सेमीफाइनल में खेली।

3. आर वैन टोंडर (दक्षिण अफ्रीका): इस बल्लेबाज ने 6 मैचों की 6 पारियों में 348 रन बनाए। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक है। टोंडर ने इस वर्ल्ड में केन्या के खिलाफ 143 रनों की भी पारी खेली।

4. फिन एलेन (न्यूजीलैंड): इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में कुल 338 रन बनाए। इस दौरान एलेन ने दो अर्धशतक और एक शतक जमाया। ऐलेन का सर्वाधिक स्कोर एक पारी में 115 रनों का रहा जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया।

5. किगन सिमंस (वेस्टइंडीज): सिमंस ने इस वर्ल्ड कप में खेले 5 मैचों में 319 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। सिमंस ने कनाडा के खिलाफ 116 रनों की भी पारी खेली।

Open in app