ICC U19 विश्व कप 2022ः भारतीय टीम की घोषणा, दिल्ली के इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, देखें लिस्ट

ICC U19 विश्व कप 2022ः दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने वाली 17 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 19, 2021 19:47 IST2021-12-19T18:50:59+5:302021-12-19T19:47:31+5:30

ICC U19 World Cup 2022 squad Yash Dhull named captain India announce team bcci | ICC U19 विश्व कप 2022ः भारतीय टीम की घोषणा, दिल्ली के इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, देखें लिस्ट

भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। (file photo)

Highlightsएसके रशीद को उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में 16 टीमें 48 मैचों में ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक चार मेजबान देशों में आयोजित किया जाएगा।

ICC U19 विश्व कप 2022ः चार बार के चैंपियन भारत ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल 14 जनवरी से पांच फरवरी तक वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारत की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।

14वां संस्करण वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक चार मेजबान देशों में आयोजित किया जाएगा। एसके रशीद को उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में 16 टीमें 48 मैचों में ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने रविवार को यह घोषणा की। चार बार की विजेता भारतीय टीम को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ रखा गया है।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेले जाने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 पुरूष क्रिकेट विश्व कप के लिये भारतीय टीम चुनी है।’ टूर्नामेंट के 14वें चरण में 16 टीमें खिताब के लिये 48 मैचों में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। भारत 2016 में और न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी उपविजेता रहा है। प्रारूप में चार समूहों में से प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में आगे बढ़ेंगी। भारत U19 को ग्रुप बी में रखा गया है।

दिल्ली के धुल इस तरह टूर्नामेंट में जूनियर टीम की कप्तानी करने के मामले में विराट कोहली के साथ शामिल हो गये। वह इससे पहले दिल्ली अंडर-16, अंडर-19 और भारत ‘ए’ अंडर-19 टीमों की अगुआई कर चुके हैं। टूर्नामेंट के प्रारूप में चार ग्रुप से प्रत्येक में से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग तक पहुंचेंगी जबकि बची हुई टीमें 23 दिन की प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में खेलेंगी।

यहां देखें लिस्टः (SQUAD)

यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (उप कप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल ताम्बे, आरएस हंगारेश्कर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रिशित रेड्डी, उदय शरण, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।

Open in app