U-19 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 152 रन से रौंदा, प्लेट ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

ICC U-19 World Cup Plate Trophy: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 152 रन से हराते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की प्लेट ट्रॉफी जीत ली है

By भाषा | Published: February 4, 2020 08:11 AM2020-02-04T08:11:38+5:302020-02-04T08:11:38+5:30

ICC U-19 World Cup: Mousley, Goldsworthy shine as England beat Sri Lanka to win Plate Trophy | U-19 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 152 रन से रौंदा, प्लेट ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर जीती अंडर-19 वर्ल्ड कप प्लेट ट्रॉफी

googleNewsNext
Highlightsइंंग्लैंड ने श्रीलंका को अंडर-19 वर्ल्ड कप प्लेट ट्रॉफी के फाइनल में 152 रन से रौंदाइंग्लैंड ने 279 का स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 127 पर किया ढेर

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका): डेन मोस्ली के शतक और लुईस गोल्ड्सवर्थी के पांच विकेट से इंग्लैंड ने सोमवार को यहां श्रीलंका को 152 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप प्लेट ट्रॉफी जीत ली। मोस्ली ने 135 गेंद में 111 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

ऑफ स्पिनर गोल्ड्सवर्थी ने इसके बाद 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम सिर्फ 127 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए मोस्ली के शतक के अलावा जैक हेन्स (68) और जॉय एविसन (59) ने भी अर्धशतक जड़े।

एविसन ने 45 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलुम तिलकरत्ने ने 39 रन देकर दो जबकि दिलशान मदुशंका ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 14वें ओवर में ही 79 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे। रविंदु रशांथा ने 66 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। रविंदु 286 रन के साथ टूर्नामेंट में फिलहाल शीर्ष स्कोरर हैं। इंग्लैंड प्लेट स्पर्धा जीतकर प्रतियोगिता में नौवें स्थान पर रहा।

Open in app