ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारत की जोरदार जीत, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 14, 2018 13:56 IST2018-01-14T13:53:41+5:302018-01-14T13:56:40+5:30

ICC U-19 World Cup: India beat Australia by 100 runs in their opening match | ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारत की जोरदार जीत, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया

भारत vs ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में रविवार को अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 328 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 42.4 ओवर में 228 के स्कोर पर समेटते हुए 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की। भारत के लिए कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने 3-3 विकेट झटके जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 73 रन की पारी खेली। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अपने ओपनरों कप्तान पृथ्वी शॉ की 94 रन और  मनजोत कालरा की 86 रन की शानदार पारियों और शुभम गिल की 63 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ और मनजोत ने पहले विकेट के लिए 29.4 ओवरों में 180 रन जोड़ते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। 


इस बेहतरीन शुरुआत को आगे बढ़ाया शुभम गिल ने जिन्होंने 54 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान पृथ्वी शॉ 25 रन के स्कोर पर कॉट बिहाइंड हो गए थे लेकिन उन्हें उस गेंद के नो बॉल होने से जीवनदान मिल गया। इसके बाद शॉ ने 100 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन की जोरदार पारी खेली जबकि मनजोत कालरा ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 86 रन बनाए।

Open in app