ICC ने की सचिन तेंदुलकर को 'ट्रोल 'करने की कोशिश, मास्टर ब्लास्टर ने शानदार जवाब से मारी बाजी

Sachin Tendulkar and ICC: सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी द्वारा उन्हें ट्रोल करने की कोशिश किए जाने के बाद एक बेहद शानदार जवाब से जीत फैंस का दिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2019 11:14 AM

Open in App

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा उन्हें ट्रोल करने की कोशिश के बाद बेहद मजेदार जवाब दिया, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल सचिन ने हाल ही में अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट्स में प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया था। 

नवी मुंबई के तेंदुलकर-मिडिलसेक्स ग्लोबल ऐकैडमी के कैंप में सचिन और कांबली नेट्स में एकदूसरे के खिलाफ गेंदबाजी और बैटिंग करते नजर आ रहे थे। 

सचिन द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर ICC ने किया था उन्हें ट्रोल

सचिन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'विनोद कांबली के साथ नेट्स में वापसी करके अच्छा लगा। इसने शिवाजी पार्क से जुड़ी हमारी यादों को ताजा करा दिया। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं और विनोद हमेशा एक ही टीम में खेले कभी एकदूसरे के खिलाफ नहीं।' इस वीडियो में सचिन कांबली को कुछ मध्य तेज गति की गेंदें फेंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान सचिन लगातार लाइन से बाहर जाकर गेंदें फेंकते नजर आए। 

इस बात की ओर ध्यान दिलाते हुए आईसीसी ने मजेदार ट्वीट किया। आईसीसी ने पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अपना सामने का पैर देखिए, सचिन तेंदुलकर।' 

सचिन ने आईसीसी को दिया मजेदार जवाब

आईसीसी के इस ट्वीट के बाद सचिन ने उनके करियर के दौरान उनके खिलाफ स्टीव बकनर द्वारा दिए गए कई गलत फैसलों को लेकर शानदार जवाब दिया और लिखा, 'कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, बल्लेबाजी नहीं, अंपायर का निर्णय हमेशा आखिरी निर्णय होता है।'  

महान अंपायर रहे स्टीव बकनर ने कई बार सचिन तेंदुलकर के करियर के दिनों में कई बार गलत आउट दिया था।

सचिन द्वारा स्टीव बकनर को लेकर आईसीसी को दिए गए जोरदार जवाब में कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी और मास्टर ब्लास्टर के इस अंदाज की जमकर तारीफ की।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या