दक्षिण एशिया में यूनिसेफ के कोविड-19 राहत प्रयास में सहयोग करेगी आईसीसी

By भाषा | Updated: June 17, 2021 16:41 IST

Open in App

दुबई, 17 जून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को यूनिसेफ के आपात कोविड-19 राहत प्रयास में सहयोग के लिये धन जुटाने के लिये एक अभियान शुरू किया।

यह अभियान आईसीसी की शुरूआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ‘क्रिकेट फॉर गुड’ (भलाई के लिये क्रिकेट) पहल के जरिये लांच किया गया। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा।

कोविड-19 ने दक्षिण एशिया में काफी कहर बरपाया है।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यूनिसेफ के कोविड-19 राहत प्रयास में आईसीसी उसका समर्थन करता है जो इस क्षेत्र में सरकारों और साझीदारों के साथ मिलकर काम करता है जो परिवारों के साथ स्वास्थ्य, बाल सरंक्षण, शिक्षा, पानी, स्वच्छता और टीकाकरण की जानकारी और तकनीकी सहयोग मुहैया कराता है। इस अभियान में आईसीसी यूनिसेफ के लिये योगदान के लिये अपने डिजिटल चैनलों पर अपने दर्शकों का इस्तेमाल करेगा क्योंकि क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या