ICC Test Rankings: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, बुमराह ने लगाई जोरदार छलांग, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

ICC Test Rankings: आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने साल का अंत टॉप पर रहते हुए किया है जबकि बुमराह 16 स्थानों की छंलाग के साथ 12वें नंबर पर पहुंचे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 31, 2018 04:20 PM2018-12-31T16:20:36+5:302018-12-31T16:20:36+5:30

ICC Test Rankings: Virat Kohli maintain top spot, Jasprit Bumrah move up to 12th position | ICC Test Rankings: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, बुमराह ने लगाई जोरदार छलांग, जानिए टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का टेस्ट रैंकिंग दिखा जलवा (AFP)

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबादा ने 2018 साल का अंत टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रहते हुए किया है। आईसीसी द्वारा सोमवार को जारी रैंकिंग में कोहली और रबादा ने अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। 

ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने अपनी रैंकिंग में शानदार सुधार किया है। इन दोनों ने ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। 

मेलबर्न टेस्ट में कोहली को 82 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद तीन रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ और उन्होंने साल का समापन 931 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए किया। कोहली ने इस साल के मध्य में 937 रेटिंग अंक हासिल किए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर हैं, जिनके 897 रेटिंग अंक है। तीसरे नंबर पर बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ (883) हैं।

वहीं मेलबर्न की पहली पारी में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा (834) ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है, जबकि पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (807) हैं। 

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए रैंकिंग में 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न में डेब्यू करते हुए 76 और 42 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने पहली बार रैंकिंग में जगह बनाई है और वह 67वें नंबर पर हैं। 

वहीं गेंदबाजी की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीकी स्पीड स्टार ने साल का समापन नंबर एक स्थान बरकरार रखते हुए किया है। इस साल रबादा नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, बीच में एक बार उन्होंने जेम्स एंडरसन के हाथों टॉप स्थान गंवाया लेकिन आखिरकार साल का अंत उन्होंने नंबर एक पर रहते हुए किया। 

बुमराह ने लगाई रैंकिंग में 16 स्थानों की छलांग

वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू वाले साल में 9 टेस्ट में 48 विकेट लेने वाले बुमराह ने 16 स्थानों की शानदार छलांग लगाई है अब वह 28वें से 12 स्थान पर आ गए हैं और टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊंची रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं। भारतीय गेंदबाजों में बुमराह के बाद मोहम्मद शमी का नंबर है, जो 23वें नंबर पर हैं। 

वहीं मेलबर्न टेस्ट में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस पांच स्थान की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यही नहीं उन्होंने बल्लेबाजों की लिस्ट में भी पहली बार एंट्री की है, जो 91वें स्थान पर हैं। 

वहीं टेस्ट टीमों की रैकिंग में भी टीम इंडिया ने साल का अंत 116 अंकों के साथ टॉप स्थान पर रहते हुए किया है जबकि इंग्लैंड 108 अंकों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड (107) तीसरे स्थान पर रहा। 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज

विराट कोहली-931
केन विलियम्सन-883
स्टीव स्मिथ-883
चेतेश्वर पुजारा-834
जो रूट-807 
डेविड वॉर्नर-780 
हेनरी निकोल्स-763 
डीन एल्गर-728
दिमुथ करुणारत्ने-715
अजहर अली-697

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा-880
2.जेम्स एंडरसन-874
3.पैट कमिंस-834
4.वर्नोन फिलैंडर-817
5.मोहम्मद अब्बास-813
6.रवींद्र जडेजा-796
7.ट्रेंट बोल्ट-791
8.रविचंद्रन अश्विन-770
9.टिम साउदी-767
10.जेसन होल्डर-751

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 टीमें 

1.भारत-116
2.इंग्लैंड-108
3.न्यूजीलैंड-107
4.दक्षिण अफ्रीका-106
5.ऑस्ट्रेलिया-102
6.श्रीलंका-93
7.पाकिस्तान-92
8.वेस्टइंडीज-70
9.बांग्लादेश-69
10.जिम्बाब्वे-13 

Open in app