ICC Test Ranking: एक बार फिर टेस्ट के बादशाह बने विराट कोहली, स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 04, 2019 1:47 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन चुके हैं। कोहली के इस वक्त 928 रेटिंग है, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (923) से 5 अंक ज्यादा है।

कोहली ने कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेली थ। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 335 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को भी 12 पायदान का फायदा हुआ है।

पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 36 रन बनाने वाले स्मिथ के मैच से पहले 931 पॉइंट्स थे, लेकिन अब यह कम होकर 923 पॉइंट्स पर आ गया है। टॉप-10 में अन्य भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे छठे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन की नाबाद रिकॉर्ड पारी खेलने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 12 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि मार्नस लाबुशाने पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचते हुए आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग-

928 - विराट कोहली923- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)877- केन विलिम्सन (न्यूजीलैंड)791- चेतेश्वर पुजारा (भारत)764- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)759- अजिंक्य रहाणे (भारत)752- जो रूट (इंग्लैंड)731- मार्नस लैबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)726- हैनरी निकोलस (न्यूजीलैंड)723- दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या