ICC Test Ranking: टॉप-10 में पहुंचे मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने भी लगाई छलांग

India vs Bangladesh: भारत ने शनिवार को इंदौर में बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 17, 2019 02:36 PM2019-11-17T14:36:54+5:302019-11-17T14:42:30+5:30

ICC Test Ranking: Mohammed Shami breaks into TOP 10 and reaches career-best position | ICC Test Ranking: टॉप-10 में पहुंचे मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने भी लगाई छलांग

ICC Test Ranking: टॉप-10 में पहुंचे मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने भी लगाई छलांग

googleNewsNext

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें मोहम्मद शमी लंबी छलांग लगातार टॉप-10 में पहुंच चुके हैं। वहीं ऑलराउंडर्स में रविचंद्रन अश्विन को एक पायदान का फायदा हुआ है।

पहली पारी में 27 रन देकर तीन और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार विकेट लेने वाले शमी आठ स्थान की सुधार करते हुए सातवें पयदान पर पहुंच गये। उनके नाम 790 रेटिंग अंक है जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है। 

इस मामले में कपिल देव (877 अंक) और जसप्रीत बुमराह (832 अंक) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच रहे 28 साल के मयंक बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर है। करियर के शुरुआती आठ टेस्ट में 858 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के नाम 691 रेटिंग अंक है। शुरुआती आठ टेस्ट में सिर्फ सात बल्लेबाजों ने मयंक से ज्यादा रन बनाये हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन (1210), एवर्टन वीक्स (968), सुनील गावस्कर (938), मार्क टेलर (906), जॉर्ज हेडली (904), फ्रैंक वारेल (890) और हर्बर्ट सटक्लिफ (872) शामिल हैं। 
भारत के चार बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल है जिनमें कप्तान विराट कोहली दूसरे, चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिक्य रहाणे पांचवें और रोहित शर्मा 10वें नंबर पर शामिल है। 

हरफनमौला रवीन्द्र जडेजा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार स्थान की सुधार के साथ संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर पहुंच गये। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (20वां) और उमेश यादव (22वां) ने रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शीर्ष 10 में शामिल हैं, जबकि वह हरफनमौल खिलाड़ियों मे चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। 

बांग्लादेश की ओर से 43 और 64 रन की पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम पांच स्थानों की सुधार के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गये। लिटन दास 92वें से 86वें पायदान पर पहुंच गये। गेंदबाजों में चार विकेट लेने वाले अबु जायेद 18 स्थानों की सुधार के साथ 62वें पायदान पर हैं। 

इस बीच भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। टीम के नाम अब 300 अंक है जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड 60-60 अंके साथ दूसरे पायदान पर हैं।

भारत ने शनिवार को इंदौर में बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ विराट कोहली भारत को पारी से सर्वाधिक मैच जिताने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने इस मामल में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टीम इंडिया को इस तरह से कुल 9 मैच जिताए थे। 

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पायी। भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app