ICC Test Championship Points Table: रोमांचक हुई टॉप-2 की जंग, जानिए किस स्थान पर कौन सी टीम

भारत सोमवार को तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराकर ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2021 02:21 PM2021-01-11T14:21:43+5:302021-01-11T14:36:56+5:30

ICC Test Championship Points Table: India and New Zealand difference of 0.2% | ICC Test Championship Points Table: रोमांचक हुई टॉप-2 की जंग, जानिए किस स्थान पर कौन सी टीम

हनुमा विहारी-रविचंद्रन अश्विन ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ।रोमांचक हुई टेस्ट चैंपियनशिप की जंग।भारत और ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में टॉप-2 टीमें।

ICC Test Championship Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ ये दोनों टीमें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 स्थान पर आ गई हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच महज 0.2 प्रतिशत का अंतर

भारतीय टीम अंकतालिका में फिलहाल दूसरे पायदान पर है। उसने अब तक कुल 8 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (73.8%) भी इतने ही मैच जीत सकी है, लेकिन उसका जीत प्रतिशत भारत (70.2%) से ज्यादा है। रोचक बात ये है कि भारत और न्यूजीलैंड (70.0%) के बीच ये अंतर महज 0.2 प्रतिशत का है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले के पांचवें दिन भारत ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया। इसी के साथ 4 मुकाबलों की सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर है और 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाला अंतिम मुकाबला अब निर्णायक बन गया है।

भारत को जीत के लिए मिला 407 रन का टारगेट

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (131) की शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा 50-50 रन ही बना सके और टीम इंडिया 244 रन पर सिमट गई। यहां से मेजबान टीम के पास पहली पारी के आधार पर 94 रन की लीड थी।

यहां से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित कर भारत को जीत के लिए 407 रन का टारगेट दिया, जिसका पीछा करते हुए भारत ने अंतिम दिन के खेल तक 334/5 का स्कोर खड़ा किया और मुकाबला ड्रॉ हो गया।

Open in app