ICC T20 World Cup 2024: 21 नहीं 25 मई को न्यूयार्क जाएंगे खिलाड़ी, जो टीम आईपीएल फाइनल खेलेगी वह प्लेयर 27 को जाएंगे, बीसीसीआई ने शेयडूल में किया बदलाव, वजह

ICC T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2024 14:46 IST

Open in App
ठळक मुद्देICC T20 World Cup 2024: पहले जत्थे को 21 मई को जाना था।ICC T20 World Cup 2024: पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से और नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है।ICC T20 World Cup 2024: आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे।

ICC T20 World Cup 2024: भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिये 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होगा, जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जायेंगे। इससे पहले आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था, लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा।’

उन्होंने कहा ,‘पहले जत्थे को 21 मई को जाना था, लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच (एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ) खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जायेगा।’ आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे। भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से और नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपIPLआईपीएल 2024रोहित शर्माविराट कोहलीईशान किशनजसप्रीत बुमराहहार्दिक पंड्याHardik Pandya

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या