टी20 विश्व कप 2022ः चार मैच और 220 रन, वाटसन ने कहा- कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद, रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया

ICC T20 World Cup 2022: विराट कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 03, 2022 3:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन। विराट कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 220 रन बना लिये हैं।

ICC T20 World Cup 2022: विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने टी20 विश्व कप में उनके रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया है। कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। वाटसन ने स्टार स्पोटर्स पर कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन। कमाल के आंकड़े हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट काफी जोखिम भरा होता है। बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और उसने इतनी जबर्दस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिये इतने मैच जीते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह गजब है और उसके आंकड़े और भी गजब है। इतने जोखिम वाले प्रारूप में इतने रन बनाना और लगातार बनाना कमाल है ।’’ कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 220 रन बना लिये हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाये थे लेकिन कोहली ने महज 23 पारियों में इतने रन बनाये हैं । 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीशेन वॉटसनआईसीसीटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या